आरिफ नियाज़ी।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में विकास खंड रूड़की न्याय पंचायत इमलीखेड़ा के प्राथमिक विधालय मेंहवड खुर्द में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” शिविर में विभिन्न

विभागों के माध्यम से संचालित जन कल्याणकारी योजनों से 583 क्षेत्रीयवासियों को लाभान्वित किया गया तथा विभिन्न विभागों के माध्यम से 86 लोगों को विभिन्न प्रमाण पत्र निर्गत किए गए,इस शिविर में 962 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।शिविर में क्षेत्रवासियों द्वारा विभिन विभागों से संबंधित 44 समस्याएं दर्ज कराई गई,जिसमें भूमि विवाद,अतिक्रमण,जल भराव,आवास की मांग आदि

समस्याएं दर्ज कराई गई, जिसमें 18 समस्याओं का जिलाधिकारी द्वारा निस्तारण किया गया,शेष समस्याओं को त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में पूरे प्रदेश के न्याय पंचायतों में जन जन की सरकार जन जन के द्वार का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्रवासियों को उपलब्ध कराना है तथा क्षेत्रवासियों की जो भी समस्याएं है उसका निराकरण भी मौके पर ही संबंधित विभागों द्वारा कराया जा रहा है इस दौरान भाजपा के विधानसभा संयोजक मनीष सैनी,अध्यक्ष सहकारिता समिति गीता सैनी ,अध्यक्ष नगर पंचायत इमलीखेड़ा मनोज सैनी,मंडल अध्यक्ष मोहन गौरव,सयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेठ,सहायक परियोजना निर्देशक नलिनीत घिल्डियाल,खंड विकास अधिकारी रुड़की सुमन कोठियाल दत्ताल एवं जिला स्तरीय अधिकारी सहित संबंधित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान ,क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।




More Stories
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी की दुकानदारों को सख्त चेतावनी,मिलावटखोरों पर कसेगा शिकंजा, एक सप्ताह में सुधार नहीं हुआ तो होगी बड़ी कार्रवाई।
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत रसूलपुर गांव में 44में से 25 शिकायतों का हुआ निस्तारण।
कलियर में युवक का अपहरण कर बर्बर मारपीट, 9 आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज।