Jan Mudde

No.1 news portal of India

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी की दुकानदारों को सख्त चेतावनी,मिलावटखोरों पर कसेगा शिकंजा, एक सप्ताह में सुधार नहीं हुआ तो होगी बड़ी कार्रवाई।

Spread the love

आरिफ नियाज़ी।
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का प्रभार संभालते ही मोहम्मद आरिफ खान पूरी तरह से मोड में नज़र आ रहे हैं। नए दायित्व के साथ उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि कलियर दरगाह क्षेत्र में किसी भी तरह की लापरवाही, मिलावट और अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अपने पहले ही कदम में मुख्य कार्यपालक अधिकारी मोहम्मद आरिफ खान ने कलियर में बिक रहे मिलावटी खाद्य पदार्थों, होटलों में परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता, तथा मेडिकल स्टोरों पर नशीली एवं प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री को गंभीरता से लिया है। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि यदि कोई भी दुकानदार मिलावटी सामान बेचता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मोहम्मद आरिफ खान ने एक पत्र जारी कर जानकारी दी कि बाहर से आने वाले ज़ायरीन लगातार शिकायत कर रहे हैं कि कलियर दरगाह क्षेत्र में कई दुकानदार खाद्य पदार्थों में मिलावट कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ होटलों में साफ-सफाई और भोजन की गुणवत्ता को लेकर भी गंभीर लापरवाही सामने आई है। वहीं, कुछ मेडिकल स्टोरों पर नशे की दवाइयों और प्रतिबंधित औषधियों की खुलेआम बिक्री से आम लोगों और श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने सभी दुकानदारों को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा है कि वे एक सप्ताह के भीतर अपनी दुकानों से मिलावटी खाद्य पदार्थ, अवैध व प्रतिबंधित दवाइयां तथा घटिया सामग्री पूरी तरह हटा लें। यदि तय समय सीमा में सुधार नहीं किया गया, तो दरगाह प्रशासन और वक्फ बोर्ड द्वारा कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित दुकानदारों की स्वयं की होगी।
गौरतलब है कि आरिफ खान के वक्फ बोर्ड का पद संभालने के बाद दरगाह क्षेत्र में व्यवस्थाओं के सुधार को लेकर लोगों में नई उम्मीद जगी है। श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को विश्वास है कि उनके नेतृत्व में कलियर दरगाह क्षेत्र को स्वच्छ, सुरक्षित और भरोसेमंद बनाया जाएगा, जिससे देश-विदेश से आने वाले ज़ायरीन को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369