आरिफ नियाज़ी।
ब्लॉक भगवानपुर में जन जन की सरकार, जन जन क़े द्वार कार्यक्रम क़े अंतर्गत बहउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया जिसमें नाला निर्माण, राशनकार्ड, पेंशन,साफ सफाई,चकबंदी और ऊर्जा निगम की शिकायत समेत कुल 25 शिकायत अधिकारीयों क़े पास पहुंची जिनमें 15 शिकायतों का अधिकारीयों ने मौक़े पर ही निस्तारण कर दिया। इस दौरान शिविर में जैसे ही एक बौना व्यक्ति अपनी शिकायत लेकर पहुंचा तो पंडाल में उसे देखने क़े लिए भीड़ उमड़ पड़ी इस दौरान राज्य मंत्री देशराज कर्णवाल ने बौने व्यक्ति का फूल माला से स्वागत करते हुए उसकी समस्या का समाधान मौक़े पर ही कर दिया। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसीलदार दयाराम द्वारा की गई।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अथिति पहुंचे राज्य मंत्री देशराज कर्णवाल ने कहा की प्रदेश क़े मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकार क़े अधिकारियो क़ो जनता क़े द्वार भेजा है अब सभी विभागो क़े अधिकारी जनता क़े बीच में हैं।उन्होंने कहा की अब जनता क़ो अधिकारियो क़े चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे एक ही पंडाल में सभी समस्याओं का समाधान होगा। राज्य मंत्री ने कहा की सरकार सभी समस्याओं का सरलीकरण चाहती है जिसके चलते लोगो क़ो शिवरों क़े माध्यम से लोगों क़ो बड़ी राहत मिल रही है।उन्होंने कहा की देश की मोदी सरकार ने आज विकास क़े नए आयाम स्थापित किए हैं सरकार जनहित क़े मुद्दों क़ो लेकर बेहद गंभीर है यह देश विकसित भारत की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है। इस अवसर पर बीडीओ आलोक ग़ार्ग, जिला पूर्ती अधिकारी श्याम आर्य, चकबंदी अधिकारी अनिल सुनील, ऊर्जा निगम क़े एस डी ओ सजल अठवाल, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा क़े प्रदेश अध्यक्ष अनीस गौड़, जिला अध्यक्ष राहुल मुल्तानी, प्रधान जॉनी, आदि समेत सभी विभागों क़े अधिकारी मौजूद रहे।




More Stories
लंढौरा क्षेत्र में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, ईंट भट्टे पर भी हो रही थी बिजली चोरी, दो दर्जन से अधिक मामलों का हुआ खुलासा, मचा हड़कंप।
भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, डी एस ओ पचास हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ्तार।
पाड़ली गुर्जर और आसफनगर में विजिलेन्स और ऊर्जा निगम की छापेमारी, 13 घर में मिली बिजली चोरी, तांसीपुर में बकाया बिल ना देने पर काटे गए कनेक्शन।