Jan Mudde

No.1 news portal of India

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर में इंद्रमणि बडोनी जी के शताब्दी जन्मदिवस पर ब्लॉक स्तरीय लोक संस्कृति दिवस का आयोजन।

Spread the love

 

आरिफ़ नियाज़ी।

रूड़की के रामनगर स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उत्तराखंड आंदोलन के प्रणेता स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी के 100वें जन्मदिवस के अवसर पर ब्लॉक स्तरीय लोक संस्कृति दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नई पीढ़ी को उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत, लोक परंपराओं और राज्य आंदोलन के इतिहास से परिचित कराना रहा।


इस अवसर पर समाजसेवी हर्ष प्रकाश काला एवं श्रीमती कमला बमोला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने इंद्रमणि बडोनी जी के साथ बिताए अपने स्मरणीय पलों को छात्रों के साथ साझा किया तथा उत्तराखंड आंदोलन में उनके अतुलनीय योगदान और संघर्षपूर्ण भूमिका से विद्यार्थियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बडोनी जी का जीवन त्याग, संघर्ष और जनसेवा का प्रेरक उदाहरण है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला द्वारा की गई। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इंद्रमणि बडोनी जी के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर सभी को ईमानदार, जिम्मेदार और जागरूक आदर्श नागरिक बनने का संकल्प लेना चाहिए।


विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गुलाब शाह पीर की प्रधानाचार्य श्रीमती कमलेश पवार ने विद्यार्थियों को उत्तराखंड को एक श्रेष्ठ राज्य बनाने तथा यहां की समृद्ध लोक संस्कृति और सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने की प्रेरणा दी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नारायण दत्त शर्मा ने अपने संबोधन में स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्हें उत्तराखंड की आत्मा का प्रतीक बताया।
कार्यक्रम के दौरान राजकीय कन्या इंटर कॉलेज रामनगर, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज गुलाब शाह पीर, मूलराज कन्या इंटर कॉलेज तथा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर की छात्र-छात्राओं द्वारा उत्तराखंड की लोक संस्कृति पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक नृत्य और गीत प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थित लोगों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती अलका घनशाला द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार , दिनेश कुमार , धर्मेद्र भारद्वाज , श्रीमती गीता शर्मा, सुमित कुमार, श्रीमती ज्योति सैनी, श्रीमती गीता, श्रीमती कंचन, श्रीमती संगीता सहित शिक्षकगण, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369