आरिफ नियाज़ी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सरलीकरण, समाधान, निस्तारण एवं संतुष्टि के मंत्र को आगे बढ़ाते हुए हरिद्वार–रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) द्वारा आज सुशासन कैंप का सफल आयोजन तहसील भगावनपुर के सभागार में किया गया। इससे पूर्व भी दो सुशासन कैंप आयोजित किए जा चुके हैं।

कैंप में बड़ी संख्या में आवेदक अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु पहुँचे। आज के कैंप में सचिव HRDA मनीष कुमार सिंह, संयुक्त सचिव श्री दीपक रामचंद्र सेठ, अधीक्षण अभियंता राजन सिंह, सहायक अभियंता श्रीमती वर्षा, सहायक अभियंता प्रशांत सेमवाल, टेक्निकल कंसल्टेंट गोविंद, अवर अभियंता एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

उपाध्यक्ष श्रीमती सोनिका द्वारा विभिन्न मामलों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी आवेदकों की समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी एवं संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ताकि आम जनता को वास्तविक रूप से सुशासन का लाभ प्राप्त हो सके।

कैंप के दौरान 16 मानचित्र स्वीकृत किए गए तथा 25 मानचित्र निर्गत किए गए! इस प्रकार कुल 41 मानचित्रों का निस्तारण किया गया!
त्वरित समाधान और सहज प्रक्रिया से आवेदकों ने गहरी संतुष्टि व्यक्त की। धामी सरकार की इस पहल की एवं प्राधिकरण के कार्य की लाभार्थियों द्वारा मुक्तकंठ से सराहना की गई ।




More Stories
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी की दुकानदारों को सख्त चेतावनी,मिलावटखोरों पर कसेगा शिकंजा, एक सप्ताह में सुधार नहीं हुआ तो होगी बड़ी कार्रवाई।
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत रसूलपुर गांव में 44में से 25 शिकायतों का हुआ निस्तारण।
कलियर में युवक का अपहरण कर बर्बर मारपीट, 9 आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज।