Jan Mudde

No.1 news portal of India

राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं-1 में 76 बच्चों को ट्रैक सूट, भोजन माताओं को गर्म स्वेटर वितरित।

Spread the love

आरिफ नियाज़ी।
रूड़की स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय संख्या–1 में आज सामाजिक सरोकार का एक सराहनीय उदाहरण देखने को मिला, जब सिंचाई विभाग अनुसंधान संस्थान, रूड़की से सेवानिवृत्त शोध पर्यवेक्षक सूर्य मोहन सैनी द्वारा विद्यालय के 76 स्कूली बच्चों को ट्रैक सूट तथा भोजन माताओं को ठंड से बचाव हेतु गर्म स्वेटर वितरित किए गए।
ट्रैक सूट प्राप्त कर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे और विद्यालय परिसर में उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला। इस मानवीय पहल से न केवल बच्चों को ठंड से राहत मिलेगी, बल्कि उनमें शिक्षा के प्रति भी सकारात्मक भावना का संचार होगा।


कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेन्द्र कुमार चौधरी ने सलेमपुर राजपुताना, रूड़की निवासी सूर्य मोहन सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे समाजसेवी व्यक्तित्वों की पहल से ही सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों का मनोबल बढ़ता है और समाज में सेवा की भावना मजबूत होती है।
इस अवसर पर सूर्य मोहन सैनी के परिवार के सदस्य नीलम सैनी, अनीता सैनी, कुनाल सैनी, चित्रा, मिश्री, महेन्द्र सिंह सैनी (पूर्व प्रधान, सलेमपुर राजपुताना), दिव्या सैनी, रजनेश सैनी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार द्वारा समाजसेवी सूर्य मोहन सैनी की इस अनुकरणीय पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे सहयोग की अपेक्षा जताई गई।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369