Jan Mudde

No.1 news portal of India

अल्पसंख्यक दिवस पर समाजसेवी दानिश गौड़ को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।

Spread the love

आरिफ नियाज़ी।

रुड़की के सरकड़ी ताहरपुर गांव निवासी, प्रमुख समाजसेवी एवं इनाया सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष दानिश गौड़ को अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है। यह सम्मान उन्हें समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।

सम्मान प्राप्त करने के बाद दानिश गौड़ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ-साथ अल्पसंख्यक आयोग की अध्यक्ष फरजाना बेगम का भी तहेदिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनके लिए गर्व का विषय होने के साथ-साथ समाज सेवा के कार्यों को और अधिक ऊर्जा एवं समर्पण के साथ आगे बढ़ाने की प्रेरणा है।

गौरतलब है कि दानिश गौड़ ने अपनी पूरी टीम के साथ थराली क्षेत्र में आई आपदा के दौरान प्रभावित इलाकों में पहुंचकर पीड़ितों की सहायता की थी। उन्होंने इनाया सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से आपदा प्रभावित परिवारों तक खाद्य सामग्री और राहत सामग्री पहुंचाई थी, जिससे बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोगों को राहत मिली। इस मानवीय कार्य के बाद दानिश गौड़ की समाज सेवा की हर ओर सराहना हुई और वे चर्चा में आए।
इनाया सोशल वेलफेयर ट्रस्ट पिछले लंबे समय से समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय है। ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री, गरीब एवं असहाय लोगों की मदद के साथ-साथ महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए भी निरंतर प्रयास किए जाते रहे हैं। दानिश गौड़ ने ट्रस्ट के माध्यम से गांव-गांव जाकर महिलाओं को स्वावलंबी बनाने और स्वरोजगार से जोड़ने का संकल्प लिया है।
दानिश गौड़ का कहना है कि उनका उद्देश्य यह है कि घर की चारदीवारी तक सीमित महिलाएं अब बेरोजगार ना रहें, बल्कि किसी ना किसी कार्य से जुड़कर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करें और एक खुशहाल जीवन की ओर बढ़ें। इसी दिशा में ट्रस्ट द्वारा प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और संसाधन उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है।
इनाया सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष दानिश गौड़ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया यह सम्मान उनके लिए जीवनभर की प्रेरणा रहेगा। उन्होंने कहा कि अब वह नई ऊर्जा और नए संकल्प के साथ समाज सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। साथ ही, ट्रस्ट के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का भी कार्य किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369