आरिफ नियाज़ी।
रुड़की। कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाति ऊर्जा निगम के अधिकारियो से बेहद नाराज़ हैं यही वजह है की विधायक वीरेंद्र जात्ती ने बिजली विभाग के अधिकारियों के सरकारी आवासों पर जाकर उनके घर की बिजली काट डाली।

इस संबंध में करीब पंद्रह दिन पहले वह अधीक्षण अभियंता अमित कुमार से मिले थेऔर चेतावनी दी थी की झबरेड़ा में बिजली कटौती किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
दरअसल झबरेड़ा में बिजली कटौती से जनता के साथ साथ विधायक समर्थक़ो में भी भारी रोष है। तत्कालीन अधीक्षण अभियंता अमित कुमार से मिलकर कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाति ने देहात क्षेत्र में हो रही अघोषित विद्युत कटौती को रोके जाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि सुबह और शाम बिजली काटे जाने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है और वह अपने जरूरी कार्य को नहीं कर पा रहे हैं।

अधीक्षण अभियंता कौन के द्वारा चेतावनी दी गई थी कि अगर एक हफ्ते के अंदर इस व्यवस्था में सुधार न हुआ तो वह अपने हाथों से बिजली अधिकारियों के आवासों की बिजली काटेंगे। हालांकि इसके बाद अधीक्षण अभियंता का तबादला भी हो चुका है। आज विधायक वीरेंद्र जाति सुबह ही अधीक्षण अभियंता,अधिशासी अभियंता एवं अन्य अधिकारियों के आवास पहुंचे और उन्होंने वहां की बिजली काट दी। उन्होंने कहा कि जो परेशानी जनता झेल रही है वहीं अधिकारी झेलेंगे तो शायद व्यवस्था सुधरेगी। उन्होंने कहा जनता के हक़ की बिजली किसी की मर्जी पर नहीं चलेगा।





More Stories
लंढोरा कस्बे की निकासी का पानी खेतों में भरने से ग्रामीणों में आक्रोश, प्रशासन हरकत में।
19वें जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने अजमेर शरीफ की आध्यात्मिक आवाज़ का किया प्रतिनिधित्व।
लंढोरा में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला, चाचा की दबंगई से दहशत में पूरा परिवार, किशोरी ने छोड़ी पढ़ाई।