Jan Mudde

No.1 news portal of India

भगवानपुर तहसील में HRDA का सुशासन कैंप आयोजित, 38 मानचित्रों का त्वरित निस्तारण, लोगों को मिली बड़ी राहत।

Spread the love

आरिफ नियाज़ी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सरलीकरण, समाधान, निस्तारण एवं संतुष्टि के मंत्र को धरातल पर उतारते हुए हरिद्वार–रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) द्वारा तहसील भगवानपुर के सभागार में सुशासन कैंप का सफल आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी दो सुशासन कैंप आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें जनता को व्यापक लाभ मिला है।
सुशासन कैंप में बड़ी संख्या में आवेदक अपनी विभिन्न समस्याओं और निर्माण मानचित्रों के निस्तारण के लिए पहुँचे। कैंप के दौरान 18 निर्माण मानचित्रों को स्वीकृति प्रदान की गई, जबकि 20 मानचित्र निर्गत किए गए। इस प्रकार कुल 38 मानचित्रों का त्वरित निस्तारण कर आवेदकों को बड़ी राहत दी गई।

कैंप में HRDA के सचिव मनीष कुमार सिंह, संयुक्त सचिव दीपक रामचंद्र सेठ, अधीक्षण अभियंता राजन सिंह, सहायक अभियंता श्रीमती वर्षा, सहायक अभियंता प्रशांत सेमवाल, टेक्निकल कंसल्टेंट गोविंद, अवर अभियंता सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर
सरल प्रक्रिया और त्वरित समाधान से लाभार्थियों ने गहरी संतुष्टि व्यक्त की और धामी सरकार की इस जनहितकारी पहल की मुक्तकंठ से सराहना की। लोगों ने कहा कि सुशासन कैंप के माध्यम से उन्हें समय और संसाधनों की बचत के साथ बेहतर समाधान प्राप्त हो रहा है।
HRDA अधिकारियों ने जानकारी दी कि अगला सुशासन कैंप 24 दिसम्बर को तहसील भगवानपुर के सभागार में आयोजित किया जाएगा। प्राधिकरण ने समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे सुशासन कैंप में पहुँचकर निर्माण मानचित्र स्वीकृति, शुल्क निस्तारण, तकनीकी समाधान एवं अन्य विकास संबंधी मामलों का त्वरित निस्तारण कराएं।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369