आरिफ नियाज़ी।
लंढोरा क्षेत्र के थितौला गांव के पास स्थापित राजस्थान लिंकर्स लिमिटेड का विधिवत उद्घाटन आज भाजपा के वरिष्ठ नेता विश्वास डाबर द्वारा किया गया। इस अवसर पर कंपनी के चेयरमैन तिलक राज शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ कंपनी परिसर में पूजा-पाठ और हवन के साथ किया गया, जिसके बाद फीता काटकर इकाई का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता विश्वास डाबर ने कहा कि राजस्थान लिंकर्स लिमिटेड के शुरू होने से क्षेत्र के युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, साथ ही राज्य सरकार को भी राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि इस इकाई में शराब का उत्पादन किया जाएगा, जहां प्रति वर्ष करीब 30 लाख पेटी तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। कंपनी द्वारा तैयार उत्पादों की आपूर्ति अन्य राज्यों में भी की जाएगी।
विश्वास डाबर ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के विकास को लेकर नए-नए आयाम स्थापित किए हैं। आज राज्य में लगातार नए उद्योग स्थापित हो रहे हैं, जिससे रोजगार के साधन बढ़े हैं और प्रदेश तेजी से उन्नति की ओर अग्रसर है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन की सराहना करते हुए कहा कि उनका सपना है कि उत्तराखंड देश के अग्रणी विकसित राज्यों की कतार में खड़ा हो, और यह सपना अब साकार होता दिखाई दे रहा है।
वहीं कंपनी के चेयरमैन तिलक राज शर्मा ने कहा कि राजस्थान लिंकर्स लिमिटेड के शुरू होने से रुड़की, लंढोरा और लक्सर क्षेत्र के लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा। उन्होंने दावा किया कि इस कंपनी के माध्यम से उत्तराखंड सरकार को सालाना लगभग एक हजार करोड़ रुपये के राजस्व की प्राप्ति होगी। उन्होंने बताया कि कंपनी देश के हर राज्य में मांग के अनुसार सप्लाई करेगी।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान रियासत प्रधान (थितौला), राजस्थान लिंकर्स लिमिटेड के डायरेक्टर अशोक बलाना, चेतन शर्मा, हनी शर्मा, हनीस सग्गर, आशुतोष त्रिपाठी,नवाब सिंह, आशीष नालेवानी,कानूनगो ओमप्रकाश सहित कई गणमान्य लोग और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।





More Stories
लंढोरा कस्बे की निकासी का पानी खेतों में भरने से ग्रामीणों में आक्रोश, प्रशासन हरकत में।
19वें जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने अजमेर शरीफ की आध्यात्मिक आवाज़ का किया प्रतिनिधित्व।
लंढोरा में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला, चाचा की दबंगई से दहशत में पूरा परिवार, किशोरी ने छोड़ी पढ़ाई।