आरिफ नियाज़ी
रूडकी में शनिवार को राधा स्वामी सत्संग ब्यास वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया जिसमें लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिए।वैसे तो कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने के लिए जनपद में अनेक स्थानों पर टीकाकरण किया जा रहा है लेकिन वहीं राधा स्वामी सत्संग रुड़की के वैक्सीनेशन कैम्प में पहुंचे लोगों को जलपान भी कराया गया इस कैम्प में रूडकी मेयर गौरव गोयल भी पहुंचे थे मौके पर पहुंचकर मेयर गौरव गोयल ने वहां की व्यवस्था देख कर काफी प्रभावित हुए।
मेयर गौरव गोयल ने कहा कि राधा स्वामी सत्संग व्यास में टीकाकरण कराने के लिए लोगों में अलग ही उत्साह है। राधा स्वामी सत्संग व्यास रुड़की के सेवादारों द्वारा की गई व्यवस्था में कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन किया गया है। टीकाकरण के लिए आने वालों के पास मास्क और सामाजिक दूरी का पालन किया गया है।
यदि कोई व्यक्ति खाली पेट आता है तो उसे भोजन का पैकेट दिया जाता है। जैसे ही आदमी वैक्सीन लगवाकर वापस जाता है तो उसे सेवादारों द्वारा वहीं पर जलपान कराया जाता है और उसके जाने के बाद साफ-सफाई व कुर्सी को सैनिटाइज किया जाता है। यहां की व्यवस्थाओं को देखते हुए सुबह से ही यहां आसपास के लोग बडी संख्या में वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। यहां व्यवस्थाओं से प्रभावित हुई है।
इतना ही नहीं राधा स्वामी सत्संग व्यास रुड़की प्रतिदिन 350 लोगों के लिए भोजन के पैकेट भी नगर निगम के माध्यम से वितरित कराए जा रहे हैं। राधा स्वामी सत्संग व्यास के सेवादारों का कहना है कि अब टीकाकरण में सेवा करना ही उनका सत्संग हैं। सेवादार सेवाभाव से सेवा करते नजर आ रहे हैं।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला