आरिफ नियाज़ी
झबरेड़ा में डेंगू जैसी बीमारी से लोगों को बचाने के लिए अब नगर पंचायत झबरेड़ा भी बेहद गंभीर नजर आ रही है नगर पंचायत झबरेड़ा के सभी कर्मचारी डेंगू जैसी बीमारी से बचाने के लिए लोगों को पंपलेट देकर जागरूक कर रहे हैं रविवार को नगर पंचायत चेयरमैन चौधरी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि डेंगू से बचाने के लिए नगर पंचायत कर्मचारी घर-घर पंपलेट बांटकर लोगों को इस बीमारी से आगाह कर रहे हैं इससे कैसे बचा जा सकता है सभी को इसकी जानकारी दी जा रही है।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि डेंगू जैसी बीमारी को रोकने के लिए अपने घरों की छत पर टायर कूलर और बर्तन आदि में पानी जमा न होने दें पानी जमा होने पर उसे तुरंत साफ कर दें ताकि डेंगू का लार्वा पानी में जमा ना हो सके।उन्होंने झबरेड़ा के लोगों से अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखने की भी अपील की।
चौधरी मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि कस्बे में कहीं पर भी कूड़े के ढेर या गंदगी दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत नगर पंचायत कर्मचारियों को दें ताकि उसे साफ कराया जा सके चौधरी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि झबरेड़ा कस्बे को साफ सुथरा रखने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी कस्बे को क्लीन एंड ग्रीन बनाया गया है उन्होंने कहा कि इसके लिए नगर पंचायत खास प्रयास कर रही है ।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला