Jan Mudde

No.1 news portal of India

तेज़ रफ़्तार पिकअप बिजली के खंभे से टकराई, वाहन में भीषण आग,चालक बाल-बाल बचा, गांव की बिजली हुई ठप।

Spread the love

आरिफ नियाज़ी।
भगवानपुर क्षेत्र के चूड़ियाला गांव के पास देर शाम एक तेज़ रफ़्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन में तुरंत चिंगारी के साथ भीषण आग लग गई, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई।

हादसे के समय पिकअप चला रहे कृष्णा ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन की खिड़की तोड़कर बाहर निकलकर किसी तरह अपनी जान बचाई। आग की लपटें उठते देख आसपास के लोग भी सहम गए। इस दुर्घटना में लगभग आधा दर्जन बिजली के खंभे टूट गए, जिससे क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। वहीं ऊर्जा निगम की टीम भी मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन करने में जुट गई है। हादसे के कारण चूड़ियाला गांव के दो दर्जन से अधिक घरों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इस संबंध में ऊर्जा निगम के अवर अभियंता वसीम अहमद ने बताया कि तेज़ रफ़्तार पिकअप वाहन ने करीब छह बिजली के पोल क्षतिग्रस्त कर दिए हैं, जिसके चलते इलाके की विद्युत आपूर्ति ठप हुई है। उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर कराया जा रहा है और जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
फिलहाल पुलिस और ऊर्जा निगम की टीमें पूरे मामले की जांच में जुटी हैं और हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369