आरिफ नियाज़ी।
भगवानपुर क्षेत्र के चूड़ियाला गांव के पास देर शाम एक तेज़ रफ़्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन में तुरंत चिंगारी के साथ भीषण आग लग गई, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई।
हादसे के समय पिकअप चला रहे कृष्णा ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन की खिड़की तोड़कर बाहर निकलकर किसी तरह अपनी जान बचाई। आग की लपटें उठते देख आसपास के लोग भी सहम गए। इस दुर्घटना में लगभग आधा दर्जन बिजली के खंभे टूट गए, जिससे क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। वहीं ऊर्जा निगम की टीम भी मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन करने में जुट गई है। हादसे के कारण चूड़ियाला गांव के दो दर्जन से अधिक घरों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इस संबंध में ऊर्जा निगम के अवर अभियंता वसीम अहमद ने बताया कि तेज़ रफ़्तार पिकअप वाहन ने करीब छह बिजली के पोल क्षतिग्रस्त कर दिए हैं, जिसके चलते इलाके की विद्युत आपूर्ति ठप हुई है। उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर कराया जा रहा है और जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
फिलहाल पुलिस और ऊर्जा निगम की टीमें पूरे मामले की जांच में जुटी हैं और हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।





More Stories
लंढोरा कस्बे की निकासी का पानी खेतों में भरने से ग्रामीणों में आक्रोश, प्रशासन हरकत में।
19वें जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने अजमेर शरीफ की आध्यात्मिक आवाज़ का किया प्रतिनिधित्व।
लंढोरा में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला, चाचा की दबंगई से दहशत में पूरा परिवार, किशोरी ने छोड़ी पढ़ाई।