Jan Mudde

No.1 news portal of India

भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने जॉइंट मजिस्ट्रेट के माध्यम से सरकार को भेजा ज्ञापन, मूर्ति खंडित के मामले की जांच सीबीसीआईडी से कराने की मांग

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

रूडकी के मेहवड कला गांव में डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति खंडित होने के बाद दलित संगठनों में भारी रोष व्याप्त है आज इस मामले को लेकर  झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल दर्जनों ग्रामीणों के साथ जॉइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल के आवास पर पहुंचे और  उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।

भाजपा विधायक ने सरकार को भेजे गए ज्ञापन में  हरिद्वार ज़िले में लगातार डॉ भीमराव अंबेडकर की  मूर्ति खंडित करने के मामले की जांच  सीबीसीआईडी से कराने की मांग की है इतना ही नहीं ज़िले की तमाम भीम राव अंबेडकर की  तमाम मूर्तियों की निगरानी के लिए  सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग  भी की।

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

इस दौरान भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि  हरिद्वार जिले में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार खंडित किया जा रहा है उनके विधानसभा क्षेत्र झबरेड़ा के भिस्तीपुर  गांव में 25 नवंबर 2020 को भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया था जिसका मुकदमा भी दर्ज कराया गया था ।

उस समय पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि एक सप्ताह के अंदर इसका खुलासा कर आरोपियों  को जेल भेज दिया जाएगा लेकिन आज तक भी इस घटना का खुलासा नहीं हो पाया है जिससे  दलित समाज के लोग बेहद गुस्से में हैं भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि 17 अप्रैल को मेहवड कला गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर दिया  लेकिन 2 दिन के आश्वासन के बावजूद भी आरोपी को पुलिस अभी गिरफ्तार नहीं कर पाई है जिससे दलित संगठनों में भारी रोष व्याप्त है।

जबकि उनके द्वारा संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की फोटो हर सरकारी कार्यालयों शैक्षणिक संस्थाओं और सरकारी प्रतिष्ठानों में लगाने के शासनादेश जारी किए गए इस दौरान उन्होंने जॉइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल से जिले की तमाम मूर्ति खंडित होने के मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की  और उनके माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा।वही मूर्ति की निगरानी  सीसीटीवी कैमरे से कराने की जोरदार मांग की ।  इस मौके पर भरत कुमार मुकेश नौटियाल बृजेश कुमार राजकुमार कुशल वीर रमेश कुमार सचिन कुमार नौटियाल कुलदीप सिंह मेवाड़ कला के प्रधान पति जगपाल सिंह आदि  दर्जनों लोग मौजूद रहे।।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369