Jan Mudde

No.1 news portal of India

नारसन क्षेत्र में सड़क हादसे रोकने के लिए यातायात पुलिस सक्रिय, उत्तम चीनी मील में गन्ना वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर।

Spread the love

 

आरिफ नियाज़ी।

नारसन व मंगलौर क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए यातायात पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। घने कोहरे और रात के समय हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों के चलते अक्सर गंभीर दुर्घटनाएं हो जाती हैं, जिसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है।

यातायात पुलिस की टीम ने लिब्बरहेड़ी स्थित उत्तम चीनी मिल पहुँचकर मिल में आने वाले गन्ना किसानों के लोडेड ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की गहन जांच की। इस दौरान सभी गन्ना वाहनों पर रिफ्लेक्टर और रिफ्लेक्टर रिंग लगाई गई, ताकि रात के समय दूर से ही वाहन स्पष्ट दिखाई दें और दुर्घटनाओं की संभावना कम हो सके।

अभियान का नेतृत्व कर रहे रुड़की यातायात पुलिस प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र नाथ ने कहा कि “सड़क सुरक्षा ही जीवन सुरक्षा है, इसलिए प्रत्येक चालक को सावधानी और नियमों का पालन करना आवश्यक है। रिफ्लेक्टर लगने से हादसे रोकने में बड़ी मदद मिलेगी।”

उन्होंने सभी गन्ना किसानों से अपील करते हुए कहा कि अपने वाहनों की नियमित जांच कराएं
रिफ्लेक्टर व रिंग अनिवार्य रूप से लगवाएं,ओवरलोडिंग न करें।

हाईवे पर धीमी गति एवं सावधानी से चलें
यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें
अभियान के दौरान यातायात पुलिस टीम ने स्वयं अपने हाथों से कई वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए। इस कार्य में उत्तम चीनी मिल के अधिकारियों ने पूरा सहयोग दिया और पुलिस की मुहिम की सराहना की।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369