आरिफ नियाज़ी।
उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के आदेश पर उत्तराखण्ड शासन ने हरिद्वार जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह को हरिद्वार से जिला पूर्ति अधिकारी,ऊधम सिंह नगर के पद पर स्थानान्तरित किया गया था लेकिन इसी बीच उच्च न्यायालय द्वारा उक्त विशेष अपील में पारित आदेश में 25 सितम्बर क़ो शासन के आदेश में आशिक संशोधन करते हुए तेजबल सिंह को जिला पूर्ति अधिकारी, ऊधमसिंह नगर के पद से हटाते हुए गैर-कार्यकारी (Non-Executive) पद पर शासन में सम्बद्ध किया है।इसके साथ साथ
क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विनोद चन्द तिवारी को जनपद ऊधमसिंह नगर के जिला पूर्ति अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। तेजबल सिंह तथा विनांद चन्द्र तिवारी को शासन ने निर्देशित किया है की आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए तत्काल शासन को अवगत कराये।गौरतलब है की पिछले दिनों तेजबल सिंह काफी चर्चा में रहे थे जिसके बाद मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया था अब एक बार फिर शासन के फेरबदल से विभाग में आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है।





More Stories
राशन लेने के लिए अब ई के वाई सी कराना हुआ अनिवार्य, ना कराने पर राशन कार्ड हो सकता है निरस्त, ई के वाई सी क़ो लेकर विभाग हुआ सख्त।
खंड शिक्षा कार्यालय नारसन में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का प्रधानाचार्य शाने करीम सिद्दीकी ने किया उदघाटन।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे जीवनदीप आश्रम,1100 कन्याओ का पूजन, छह जोड़ों का विवाह और हनुमान द्वार का भी किया उदघाटन।