आरिफ नियाज़ी।
मंगलोर कोतवाली के लहबोली गांव के एक किसान पर झूठे केस में फंसाने का आरोप लगा है। मामला कोतवाली तक जा पहुंचा है फिलहाल मंगलोर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
दरअसल लहबोली गांव निवासी शावेज पुत्र शौकत ने पुलिस क़ो दीं तहरीर में कहा है की उसके पड़ोस में रहने वाले अब्दुल रहमान, उमर फारूख पुत्रगण अशरफ, बरकत पुत्र मजीद निवासीगण ग्राम लहबोली और उनका रिश्तेदार साजिद
निवासी ग्राम क़ोलका आदि उनके परिवार से बेहद रंजिश रखते हैं और अक्सर उसे और उसके भाई को जान से मारने की धमकी देते रहते हैं। कुछ दिनों पूर्व उमर फारूख के खेत में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा दी गई थी जिससे उमर फारूख की खेती को बड़ा नुकसान पहुंचा है जिसके चलते शक के आधार पर उमर फारूख व उसके परिवार वाले उसे और उसके भाई शाकिर के अलावा उसके 7 वर्षीय मासूम क़ो झूठे केस में फंसाने की साजिश रच रहे है इतना ही नहीं उसे और उसके परिवार वालों को जान से मारने की लगातार धमकी दीं जा रही है धमकी में मासूम का अपहरण कर
इसका बदला लेने की लगातार चेतावनी दे रहे हैं जिससे उसका परिवार बेहद डरा हुआ है। शावेज़ का आरोप है की बीती 18 नवम्बर के शाम 4 बजे की घटना है उस समय वह इन सभी को अपने गांव के रास्ते में मिला तो इन लोगों ने उसे गंदी गंदी गालियां देते हुये रोक लिया और मारपीट करने पर उतारू हो गए।इस दौरान आरोपियों ने कहा कि या तो हम तेरे भाई शाकिर और तेरे नाबालिग पुत्र को जान से मार देगें इतना ही नहीं तेरे घर में भी आग लगाकर तुम सबको जिन्दा जला देगें। तभी उसने शोर मचा दिया शोर की आवाज सुनकर आसपास के काफी लोग और राहगीर भौके पहुँच गए जिन्होंने उसकी की जान बचायी और दोनों पक्षो में बीच-बचाय कराया। शाहवेज़ का आरोप है की उपरोक्त लोग बड़े शातिर किस्म के व आपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्ति है और लगातार प्रार्थी व उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और जान से मारने की फिराक में लगे हुये हैं। शावेज़ का कहना है की उनके परिवार के लोग डर और बेहद ख़ौफ़ में है दहशत के कारण उसके परिवार वाले अपनी मेहनत मजदूरी के कार्य पर भी नहीं जा पा रहे हैं। शावेज़ ने बताया की उसके परिवार की इन लोगों से अपनी जान माल का खतरा बना हुआ है। उसने मगलौर पुलिस से इन्साफ की गुहार लगाई है।





More Stories
राशन लेने के लिए अब ई के वाई सी कराना हुआ अनिवार्य, ना कराने पर राशन कार्ड हो सकता है निरस्त, ई के वाई सी क़ो लेकर विभाग हुआ सख्त।
खंड शिक्षा कार्यालय नारसन में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का प्रधानाचार्य शाने करीम सिद्दीकी ने किया उदघाटन।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे जीवनदीप आश्रम,1100 कन्याओ का पूजन, छह जोड़ों का विवाह और हनुमान द्वार का भी किया उदघाटन।