आरिफ नियाज़ी
झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने बुधवार को 45 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का फीता काटकर शिलान्यास किया। इस दौरान झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि डेलना गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ेगी जिसका ग्रामीणों को बड़े पैमाने पर लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि जो वादे उन्होंने अपनी विधानसभा कि जनता से किए थे उन सभी को उन्होंने पूरे किया हैं उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता को लेकर को हमेशा गंभीर रहते हैं गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

इस सड़क की बाबत सम्बन्धित ठेकेदार को भी विशेष निर्देश दिए गए है। भाजपा विधायक ने कहा कि उन्होंने झबरेडा विधानसभा में सबसे अधिक विकास कार्य कराए हैं अब माधोपुर गांव वाली सड़क का भी जल्द निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा जो वायदे चुनाव के समय उन्होंने जनता से किए थे उन्हें उन्होंने बेहद कम समय में पूरा किया है।आगे भी विकास इसी तरह से कराएंगे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला