Jan Mudde

No.1 news portal of India

रुड़की एडवेंटिस्ट कॉलेज की टीम पहुंची कुष्ठ आश्रम, कुष्ठ रोगियों को बांटा राशन, कोरोना गाइडलाइन का हुआ पालन

Spread the love

आरिफ नियाज़ी
एक तरफ जहां राजनीतिक पार्टियों के साथ साथ  सामाजिक संगठनों के लोग लोकडाउन मैं लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं वहीं रूड़की शहर का एडवेंटिस्ट कॉलेज ने भी इस कार्य में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया है ।बुधवार को एडवेंटिस्ट कॉलेज के स्टाफ द्वारा कुष्ठ आश्रम पहुंचकर कुष्ठ रोगियों को  राशन के पैकेट वितरित किए गए। जिसमें आटा,सरसों का तेल,चावल,साबुन और मास्क भी दिए गए।

इस दौरान कॉलेज के डीन ओएफ स्टूडेंट डॉक्टर मुकेश मैसी,उनकी पत्नी पूजा मैसी, प्रमुख समाजसेवी कुंवर जावेद इकबाल, सरदार सुरजीत सिंह चंधौक, गैब्रि यल और पूनम गिल द्वारा कुष्ठ रोगियों को राशन वितरित किया गया। इस दौरान कॉलेज के डीन औफ स्टूडेंट डॉक्टर मुकेश मैसी ने बताया कि  कैलिफोर्निया के फॉर्मर रोटरी गवर्नर डॉ मंज़ूर मैसी के द्वारा लगातार गरीबों और बेसहारा लोगों की मदद होती रही है पिछले कोरोना काल में हों या कोरॉना की दूसरी लहर के बाद डॉ मंज़ूर मैसी देश के लोगों के लिए एक फरिश्ता साबित हुए हैं।विदेश में रहने के बावजूद भी डॉ मंज़ूर मैसी को भारत के लोगों को लेकर बेहद चिंता बनी रहती  है

मंज़ूर मैसी ने मानव  सेवा की है जिसे लोग हमेशा याद रखेंगे। डॉ मुकेश मैसी ने कहा कि गरीब की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है डॉ मंज़ूर मैसी के मन में विचार आया कि करोना काल  में भारत के गरीब  लोगों के सामने इस समय  रोज़ी रोटी का बड़ा संकट है  इसलिए उनकी मदद की जाए ।जिसके चलते उन्होंने गरीब परिवार में राशन वितरित करने का निर्णय लिया और वो इस काम को पिछले लंबे समय से अंजाम दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोगियों के साथ साथ लक्सर के लोगों को भी राशन वितरित किया गया है जबकि इससे पूर्व सरकड़ी गांव में भी  लोगों को मदद की गई थी।इस दौरान प्रमुख समाजसेवी  और शिक्षक कुंवर जावेद ने भी डॉक्टर मंज़ूर मैसी के इस कार्य कि सराहना करते हुए कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं होती जिसे डॉ मंज़ूर मैसी बड़ी जिम्मदारी के साथ निभा रहे हैं डॉ मंज़ूर मैसी इंसान नहीं बल्कि एक फरिश्ता हैं जो आज भी गरीब और परेशान लोगों की मदद के लिए आगे रहते हैं

  उन्होंने कहा कि विदेश में रहने के बावजूद भी डॉ मंज़ूर मैसी को अपने परिवार से अधिक  अपने देश के लोगों की चिंता रहती  है। इस मौके पर समाजसेवी सरदार सुरजीत सिंह चंधोक ने कहा कि कोरोना माहामारी  के चलते आज हर वर्ग के लोग परेशान हैं लोगों को अपना परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है ऐसे में अगर किसी को रसोई का राशन मिल जाए तो इससे बढ़कर सेवा कुछ नहीं हो सकती।इस दौरान उन्होंने कहा कि डॉ मंज़ूर मैसी पिछले लंबे समय से लोगों कि मदद करते रहे हैं इस बार भी उन्होंने सेवा का बीड़ा उठाया है जिसे भगवान भी देख रहा है

डॉ मंज़ूर मैसी के इस कार्य कि जितनी भी सराहना की जाए बेहद कम है ।इस दौरान गैब्रियल ने कहा कि डॉ मंज़ूर मैसी ने  कोरोना में गरीबों के लिए को निर्णय लिए को  बेहद सराहनीय है उन्होंने हमेशा ही लोगों की परेशानियों को नजदीक से समझा और देखा है। डॉ मंज़ूर मैसी ऐसी शक्सियत हैं जिन्हें गरीब की चिंता सबसे अधिक है।आगे भी इसी तरह से वो अपनी  सेवा  को अंजाम देते रहेंगे।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369