Jan Mudde

No.1 news portal of India

मंगलौर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा, चोरी की एक दर्जन बाइक के साथ गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, तीन चोरों की सरगर्मी से पुलिस को है तलाश

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

मंगलौर कोतवाली पुलिस को  बड़ी कामयाबी हाथ लगी है पुलिस ने वाहन चोर  गिरोह के पांच  सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस को चोरी की एक दर्जन बाइक बरामद  हुई हैं। फिलहाल पुलिस तीन फरार चोरों की तलाश में सरगर्मी  से जुटी है। दरअसल एस एस पी हरिद्वार के आदेश पर वाहन चोरों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है लंढोरा पुलिस ने   पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक बाइक चोर गिरोह  हरिद्वार ज़िले की अलग अलग जगह से बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे।  लंढोरा पुलिस ने ऐरा कंपनी के खंडहर में तब्दील हो चुके कमरे से चोरी की आठ बाइक बरामद की हैं। पुलिस फिलहाल पकड़े गए चोरों से और भी पूछताछ करने में जुटी हैं। इस गिरोह का सरगना थाना रामगढ़ ज़िला  फिरोजाबाद  निवासी शादाब पुत्र  शमशाद बेहद शातिर किस्म का व्यक्ति है जो रूडकी में पहले भी दुकान में चोरी के मामले में जेल जा चुका है।

इस दौरान एस एस पी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने मंगलौर कोतवाली में  वाहन चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है जो पूरे जनपद में वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते थे आरोपियों के पास से एक दर्जन चोरी  बाइक बरामद हुई हैं पकड़े गए गिरोह के तीन साथी अभी फरार हैं जिन्हें  जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एस एस पी ने बताया कि झबरेड़ा पुलिस ने भी एक आरोपी ढंडेरा निवासी वाहन चोर हयात पुत्र सलीम को गिरफ्तार किया है जिसके पास से तीन चोरी की बाइक बरामद हुई हैं  मंगलौर और झबरेड़ा पुलिस को इस कार्य के लिए ढाई ढाई हजार के नगद पुरस्कार देने की घोषणा की जाती है ।

इस मौके पर सीओ मंगलौर पंकज गैरोला,कोतवाली प्रभारी यशपाल बिष्ट, झबरेड़ा थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह, सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा, लंढोरा चौकी प्रभारी नितेश शर्मा,  मोहन कठैत,संजय गौड़,राकेश कुमार,प्रदीप रावत,अरुण कुमार रोहित बारूढ़िया,दीपक नेगी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369