आरिफ नियाज़ी
रूडकी नगर निगम ने नालों की सफाई को लेकर विशेष बोर्ड बैठक बुलाई थी इस बोर्ड बैठक में पार्षदो ने जमकर हंगामा किया हंगामा इतना बढ़ा की मौके पर अफरातफरी मच गई। बैठक के दौरान जिस समय प्रस्ताव पर चर्चा हो रही थी उसी दौरान पुरानी तहसील से पार्षद नितिन त्यागी ने महापौर गौरव गोयल पर धांधली का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया।
पार्षदों का आरोप था कि मेयर भरष्टचार की दल दल में फंस चुके हैं पार्षद और महापौर के बीच जमकर नोकझोंक शुरू हो गई। यहां तक की पार्षदो ने मेयर के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की ।हंगामा ज़्यादा बढ़ने पर पार्षद और मेयर गौरव गोयल के बीच तनाव बढ़ने लगा जिसके चलते महापौर मेयर गोयल बोर्ड बैठक को बीच मे छोड़कर बाहर चले गए।
हालांकिबाद में नगर निगम के अधिकारियों ने समझा-बुझाकर पार्षद को शांत किया। इसके बाद वापस महापौर बोर्ड बैठक में आए। विधायक देशराज कर्णवाल भी बोर्ड बैठक में पहुंचे।भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने भी पार्षदों को शांत करने की काफी कोशिश की जिसके बाद बोर्ड बैठक शुरू हो सकी।
गौरतलब है कि आज की बोर्ड बैठक को देखते हुए पहले ही पार्षदों ने मेयर गौरव गोयल का विरोध करने की योजना तैयार कर ली थी जिसमे उन्होंने मेयर पर गंभीर आरोप भी लगाए।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला