आरिफ नियाज़ी
उत्तराखंड में कोरोना से मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा आज भी 116 कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की हुई मौत हालांकि नए संक्रमित मरीजों की संख्या में आज जरूर आई कमी आज 5775 नए मामले आए सामने हालाकी 4483 मरीज हो गए ठीक वही देहरादून में भी आज कम संक्रमित मरीज मिले
आज देहरादून में 1583 नए मामले आए सामने हरिद्वार में 844 नैनीताल में 531 पौड़ी गढ़वाल में 359 पिथौरागढ़ में 225 रुद्रप्रयाग में 285 टिहरी गढ़वाल में 349 उधम सिंह नगर में 692 उत्तरकाशी में 286 चंपावत में 115 चमोली में 201 बागेश्वर में 38 और अल्मोड़ा में 267 मामले सामनेआए हैं।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला