आरिफ नियाज़ी।
भगवानपुर क्षेत्र में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने और राजस्व वसूली को मजबूत करने के उद्देश्य से विद्युत वितरण खण्ड भगवानपुर द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत ऊर्जा निगम की टीम ने ग्रामीण इलाकों में व्यापक स्तर पर निरीक्षण करते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसमें कुल 36 परिसरों में अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए पाया गया।

अभियान के दौरान भगवानपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हाल्लुमजरा, दरियापुर, हकीमपुर तुर्रा, हबीबपुर निवादा एवं रूहालकी दयालपुर में टीम ने एक-एक कर बिजली कनेक्शनों की जांच की। जांच में सामने आया कि कई घरों में सीधे लाइन डालकर या मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी की जा रही थी। ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने मौके पर ही बिजली चोरी में प्रयुक्त उपकरण जब्त करते हुए संबंधित उपभोक्ताओं के खिलाफ चेकिंग रिपोर्ट तैयार की।
ऊर्जा निगम द्वारा विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिजली चोरी न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि इससे ईमानदार उपभोक्ताओं पर भी अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ता है।

अधिकारियों ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार भविष्य में भी ऐसे सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेंगे, ताकि बिजली चोरी पर प्रभावी रोक लगाई जा सके और उपभोक्ताओं को नियमों के अनुसार बिजली उपयोग के लिए जागरूक किया जा सके।
इस कार्रवाई में उपखंड अधिकारी पुहाना अंजीव कुमार राणा, उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण उपखंड भगवानपुर सजल हटवाल, अवर अभियंता संजीव कुमार, विकास कुकरेती, प्रमोद कुमार, वसीम अहमद, शिवम सैनी, शेरपाल एवं जॉनी कुमार सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी टीम के रूप में मौजूद रहे।
ऊर्जा निगम ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे कानूनी रूप से बिजली कनेक्शन लें और किसी भी प्रकार की बिजली चोरी से दूर रहें, अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।





More Stories
लंढोरा कस्बे की निकासी का पानी खेतों में भरने से ग्रामीणों में आक्रोश, प्रशासन हरकत में।
19वें जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने अजमेर शरीफ की आध्यात्मिक आवाज़ का किया प्रतिनिधित्व।
लंढोरा में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला, चाचा की दबंगई से दहशत में पूरा परिवार, किशोरी ने छोड़ी पढ़ाई।