Jan Mudde

No.1 news portal of India

इस रूपरेखा के अनुरूप एन एच एम कर्मी करेंगे आंदोलन, बाधित हो सकती है स्वास्थ्य सेवाएं

Spread the love

देहरादून– गोल्डन कार्ड,सामूहिक बीमा, लॉयल्टी बोनस, कोरोनाकाल में हुई मौत पर स्वजन को आर्थिक सहायता और एक सदस्य को नौकरी समेत नौ सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारियों ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन ने उक्त मांगों पर कार्रवाई के लिए राज्य सरकार को 27 मई तक का समय दिया है। इसके बाद प्रदेश के करीब चार हजार कर्मचारी 28 से 31 मई तक काला फीता बांधकर विरोध करेंगे। एक और दो जून को वह होम आइसोलेशन में चले जाएंगे और कार्य बहिष्कार कर देंगे।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील भंडारी ने कहा कि एनएचएम कर्मी क्वारंटाइन सेंटर, सैंपङ्क्षलग ड्यूटी, रिपोर्टिंग, आइसोलेशन किट वितरण, टीकाकरण आदि में कोविड ड्यूटी कर रहे हैं। जोखिम के बीच कार्य करते हुए भी सरकार एवं विभाग उनकी सुध लेने को तैयार नहीं हैं। जिससे कर्मचारियों में आक्रोश है। ऐसे में उन्होंने अब आंदोलन का मन बना लिया है। कर्मचारियों के आंदोलन करने से स्वास्थ्य सेवाएं लडख़ड़ा जाएगी।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369