Jan Mudde

No.1 news portal of India

डी एम् देहरादून ने ग्राम प्रधानोको सौंपी ये जिम्मदारी, कोविड प्रबंधन के लिए ग्राम प्रधानों को 20,000 रुपए खर्च करने की अनुमति

Spread the love

जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जनपद के 160 ग्राम प्रधानों से वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु संवाद किया। उन्होंनेे जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड संक्रमण के नियंत्रण हेतु की जा रही व्यवस्थाओं से ग्राम प्रधानों को रूबरू कराते हुए सभी से अपेक्षा की कि वह अपनी-अपनी ग्रामसभाओं को संक्रमण से बचाने में हर संभव सहयोग करें। उन्होंने कहा कि गांव में कोविड प्रबंधन के लिए ग्राम प्रधानों को 20,000 रुपए खर्च करने की अनुमति प्रदान की गई है यदि किसी गाँव में क्षेत्रफल और जनसंख्या के हिसाब से अधिक धनराशि की आवश्यकता होगी तो उस धनराशि को मुख्यमंत्री राहत कोष या आपदा प्रबंधन फण्ड से दिलाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सभी पंचायत प्रतिनिधियों को फ्रंट लाइन कोरोना वारियर के रूप में वैक्सीनेशन किये जाने की तैयारी की जा रही है।
वर्चुअल बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि ऐसे सभी स्कूलों की चाबी ग्राम प्रधानों को सुपुर्द करवा दी जाए, जिनको क्वारेंनटीन सेंटर के रूप में चिन्हित किया गया है। उन्होंने एक सुझाव पर कहा कि गांव में बच्चे या युवा एक जगह एकत्रित न हों इसके लिए गांव में चैकसी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों की समस्याओं को सुना और उनके तत्काल समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल सहित सभी ब्लॉक के बीडीओ, जिला पंचायतीराज अधिकारी सहित सम्बन्धित आयोजक उपस्थित रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369