आरिफ नियाज़ी
उत्तराखंड में जहां कोरोना जैसी महामारी से लोग बेहद दहशत में हैं वहीं अब गांव गांव में सैनेटाइज़ेशन का काम भी तेज़ हो गया है । रूडकी के सरकड़ी ताहरपुर गांव निवासी प्रमुख समाजसेवी और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व महामंत्री दानिश गौड़ ने अपने पूरे गांव में सफाई अभियान चलाया जिसके चलते कोरोना माहमारी से बचने के लिए पूरे गांव को सैनेटाइज़ कराया तो वहीं गांव में जगह जगह लगे कूड़े के ढेर को भी साफ कराया। इस दौरान गांव के गली गली मोहल्लों को सैनेटाइज़ किया गया।

दानिश गौड़ के इस कार्य की चारो ओर बेहद सराहना हो रही है। इस कार्य को लेकर युवाओं और बुज़ुर्गों में भी भारी उत्साह देखने को मिला। गौरतलब है कि इस समय कोरोना माहमारी से पूरे देश मे दहशत का माहौल है लॉकडाउन के चलते सभी लोग अपने अपने घरों में कैद होजाने को मजबूर हैं जहां प्रदेश सरकार अपने प्रयासों से लोगों को जागरूक करने में लगी है
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
वहीं युवा नेता दानिश गौड़ भी अपने गांव को बीमारियों से बचाने को लेकर बेहद गंभीर हैं यही कारण है कि उन्होंने इस माहमारी में अपने पूरे गांव सरकड़ी ताहरपुर को सैनेटाइज़ करने का बीड़ा उठाया है।इतना ही नहीं गांव की नालियों से लेकर गांव के कूड़े के ढेर को भी साफ कराया। जो कार्य जनप्रतिनिधियों को कराना चाहिए था उस काम को अंजाम दानिश गौड़ दे रहे हैं आज ये भी गांव में सभी के बीच चर्चा का विषय बना रहा।
इस बाबत युवा नेता और प्रमुख समाजसेवी दानिश गौड़ ने बताया कि समाज सेवा से बढ़ कर कोई कार्य नहीं हो सकता कोरोना जैसी बीमारी के चलते हर कोई बेहद दहशत में है तो वो भी खिदमते खल्क करने के लिए तैयार है उन्होंने सबसे पहले गांव में मखी मच्छर को खत्म करने के लिए सेनेटाइजर का छिड़काव कराया और कूड़े के ढेर साफ कराये हैं ये कार्य आगे भी जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि गांव के सभी लोगों का उन्हें भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ है वो गांव के सभी लोगों की सेवा के लिए तत्पर हैं उन्होंने बताया कि वो मानव सेवा के लिए 24 घंटे मौजूद हैं उनका मकसद सिर्फ और सिर्फ सेवा करना है बाकी काम खुदा का है खुदा जो भी करेगा बेहतर करेगा।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला