आरिफ नियाज़ी
रूडकी के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना जैसी महामारी को रोकने के लिए अब प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैहद दिखाई दे रहा है।रूडकी ब्लॉक में एएसडीएम पूरण सिंह राणा ने अधिकारीयो प्रधानों,और क्षेत्र के समसजसेवी सगठनो के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस मौके पर उन्होंने गांव गांव में समिति बनाकर खांसी,जुखाम और बुखार आदि से पीड़ित ग्रामीणों की सूची तैयार करने के निर्देश भी दिए।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
साथ ही एएसडीएम ने कहा कि बाहर से आने वाले राज्य के प्रवासियों को कुवारन्टीन करने टीकाकरण और कोविड टेस्ट कराने के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया जाए। गौरतलब है कि करोना महामारी अब शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से बढ़ रहा है जगह-जगह गांव में खांसी जुखाम और बुखार से लोग पीड़ित हैं साथ ही गांव गांव में कोरोना के लक्षणों के चलते लोगों की मौत हो जा रही है।
गांव में करोना संक्रमण का कहर रोकने के लिए प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। आज एएसडीएम पूरण सिंह राणा ने करोना संक्रमण की चेन को रोकने के लिए टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी दिशानिर्देश जारी किये।
एएसडीएम पूरन सिंह राणा ने कहा कि बाहर के प्रदेशो से आ रहे लोगों को प्रशासन द्वारा संचालित फैसिलिटी सेंटर में ठहराने की व्यवस्था करें कोरोना को ध्यान में रखते हुए ग्राम वार समिति बनाई जाए और लोगों को टेस्ट कराने के लिए प्रेरित किया जाए साथ ही करोना से मिलते जुलते लक्षणों वाले ग्रामीणों की सूची बनाकर प्राथमिकता से उपलब्ध कराई जाए। बैठक में ग्राम प्रधान प्रमुख सामजसेवी संगठन और अधिकारी मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला