आरिफ नियाज़ी
रूडकी में ईद की नमाज़ को लेकर जहां पुलिस प्रशासन बेहद एलर्ट है वहीँ प्रशासन ने ईदगाह और मस्जिदों में नमाज़ ना अदा करने की लोगों से अपील की है। इस बाबत लंढोरा अरबी मदरसे के मुफ़्ती रियासत ने लोगों से अपने घरों में ही रहकर ईद और जुमे की नमाज़ अदा करने की अपील की है।मुफ़्ती रियासत ने कहा है कि इस समय देश कोरोना जैसी महामारी की चपेट में है इसलिए सभी लोग महफूज़ होकर अपने घरों और बैठकों के अलावा मस्जिदों में ही ईद की नमाज़ अदा करें।
मुफ़्ती रियासत ने कहा कि जहां पर ईद की नमाज़ नहीं होती वो लोग 9 बजे के बाद चार रकात चाशत की नमाज़ अदा करें।उनके लिए यही काफी है। मुफ़्ती रियासत ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोगों को मास्क और सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन करना चाहिए। नमाज़ पढ़ने से पहले मास्क ज़रूर लगा लें पुलिस प्रशासन द्वारा जारी की गई कोविड गाइडलाइन का ठीक तरह से पालन करें।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का जिक्र हदीस में भी मिलता है ये हमारे मज़हब में भी मिलता है।नमाज़ों में भी मास्क लगाने की इजाज़त है। उन्होंने बताया कि दारुल उलूम देवबंद से भी इस मामले में पिछले साल फतवा दे चुका है जो बहुत है मुदलल और मुफ़स्ल फतवा है।इस फतवे का मकसद नमाज़ फासले से पढ़ी जा सकती है और मास्क लगाकर अदा की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि सेनेटाइजर लगाकर भी नमाज़ अदा करने में कोई ऐतराज नहीं है। उन्होंने मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए ईद और जुमा की नमाज़ अपने घरों पर ही अदा करें।ईद गाह में सिर्फ पांच लोग ही नमाज़ अदा करेंगे।
इस मौके पर मौलाना नवाब अली डॉ नसीम अहमद हाजी सलीम अहमद सभासद याकूब , सभासद खलील अहमद सभासद इस्लाम मुर्तजा,महबूब मौलाना मुस्तफा, और हिफ्ज़ूर रहमान आदि मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला