नागल ब्लॉक में पंचायत चुनाव बड़े दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका हैं एक तरफ जहां पिछली योजना में प्रधान पद पर रह चुके प्रतियाशियों को बेहद मेहनत करनी पड़ रही है तो वहीं अधिकांश सीटों पर प्रधान पद पर नए प्रतियाशी पूर्व प्रधानों को भारी चुनोती देते नजर आ रहे हैं।
जटोल गांव में सतेंद्र सिंह चौधरी भी अपने भारी समर्थकों के साथ चुनाव मैदान में डटे हैं उनका दावा है कि उन्हें सभी वर्गों का भरपूर सहयोग और समर्थन मिल रहा है सतेंद्र सिंह चौधरी घर घर जाकर गांव में लोगों से वोट देने की अपील कर रहे है और गांव के बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।

सतेंद्र सिंह चौधरी का दावा है कि अगर उन्हें गांव की जनता का आशीर्वाद मिला तो गांव की तस्वीर ही बदल कर रख देंगे सतेंद्र चौधरी ने आरोप लगाया कि आज भी उनका गांव विकास से कोसो दूर है जो विकास उनके गांव में होना चाहिए था वो नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि स्कूल, स्वास्थ्य सेवाएं, और साफ सफाई कराना प्रधान का पहला कर्तव्य होता है लेकिन उनके यहां किसी ने कुछ नहीं कराया। सतेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि उनके गांव के जनप्रतिनिधियों का ध्यान कभी विकास पर नहीं गया अगर वो ज़रा भी विकास को लेकर गंभीर होते तो आज उनका गांव विकास के मामले में ज़िले का नंबर एक गांव होता।
सतेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि उनका पहला प्रधान पद का चुनाव है जिसे वो पूरी मज़बूती के साथ लड़ रहे हैं उन्हें पूरी उम्मीद है कि सभी जातियों और वर्गों का वोट उन्ही को मिलेगा।
गौरतलब है कि सतेंद्र सिंह चौधरी पिछले लंबे समय से लोगों के बीच रहकर उनके हर सुख दुख में प्रमुखता से खड़े रहे हैं इतना ही नहीं गांव के लोगों की उन्होंने काफी मदद भी की है। आज यही कारण है कि सतेंद्र सिंह चौधरी लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं।
सतेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि जिस तरह से गांव के लोगों का साथ उन्हें मिल रहा है ये उनकी व्यवहार का नतीजा है आज भी गांव का गरीब तबका उनके साथ खड़ा है यही कारण है अधिकांश लोग जो मेहनत मजदूरी कर अपना परिवार चलाते हैं वो अपने आपको ही प्रधान मानेंगे।उन्हें प्रधान बनने का मौका मिला तो वो बड़े पैमाने पर विकास कराएंगे।
इस मौके पर चौधरी कुलबीर सिंह,करण पाल सिंह,साधुराम,हेमेंद्र सिंह,राजेन्द्र,रोबिन सिंह,अरविंद सिंह,अमित,ललित,मोहित,हरिश्चंद्र शर्मा,दुष्यंत शर्मा,तेजपाल गुज्जर,चरण सिंह,नफे सिंह,संदीप सिंह,राजपाल,ओमपाल,मंगल सिंह,और रकम सिंह बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला