आरिफ़ नियाज़ी
रूडकी के बेलड़ा गांव में अंकित पुत्र जोगिंदर की मौत के बाद अब सिविल लाइन कोतवाली पुलिस उंसके चारों दोस्तों से पूछताछ करेगी।आज मर्तक अंकित के परिजन गांव के सैंकड़ो ग्रामीणों के साथ सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे थे जहां उन्होंने अंकित की हत्त्या की आशंका जताते हुए पुलिस से मर्तक के चारों दोस्तों से पूछताछ करने की मांग की थी।
गौरतलब है की बीती 10 अप्रैल को बेलड़ा निवासी अंकित पुत्र जोगिंदर का शव आसफ़नगर गंगनहर झाल से पुलिस ने बरामद किया था शव मिलने के बाद अंकित के परिजनों ने उसके दोस्तों पर मारपीट का आरोप भी लगाया था जिसकी एक वीडियो भी पुलिस को सौंपी गई थी जिसमे उसका एक दोस्त थप्पड़ मारते हुए साफ नजर आ रहा है तभी से परिजनों का शक और भी पुख्ता हो गया था।

फिलहाल पुलिस अंकित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतज़ार कर रही थी की अंकित के परिजन सैंकड़ो ग्रामीणों को लेकर सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे और अंकित के दोस्तों से पूछताछ करने की मांग की ।पुलिस अधिकारीयो ने अंकित के उन चारों दोस्तों को कोतवाली में बुलाया है जो उसकी मौत से पहले शाम के समय उंसके साथ मौजूद थे।
इस बाबत सिविल लाइन कोतवाली के एस एस आई प्रदीप कुमार ने बताया कि अंकित के परिजन कोतवाली आए थे आज अंकित के दोस्तों से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला