आरिफ नियाज़ी।
महुआ खबर न्यूज चैनल के रेजिडेंट एडिटर यूपी राहुल मिश्रा की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से खास मुलाकात हुई है।
दरअसल राहुल मिश्रा रेजिडेंट एडिटर यूपी महुआ खबर न्यूज चैनल इसके पूर्व मध्य प्रदेश से प्रसारित इंडिया अहेड न्यूज चैनल में रेजिडेंट एडिटर यूपी,राजस्थान से प्रसारित सच बेधड़क न्यूज चैनल में रेजिडेंट एडिटर यूपी,FM न्यूज़ चैनल में बतौर एडिटर,मध्य प्रदेश से प्रसारित पब्लिक फर्स्ट न्यूज चैनल में यूपी हेड
टीवी 27 न्यूज चैनल में रेजिडेंट एडिटर यूपी रह चुके हैं।राहुल मिश्रा संपादकीय विभाग के साथ साथ कमर्शियल रेवेन्यू जेनरेट करने में भी काफी माहिर माने जाते हैं।
राहुल मिश्रा हिंदी न्यूज चैनल ‘एएनबी नेशनल’ (Anb National) में करीब दो साल से बतौर रेजिडेंट एडिटर यूपी लखनऊ में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। यहां इस चैनल की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा थे।
मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले राहुल मिश्रा ने लखनऊ विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट किया है। इसके अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन गवर्मेंट यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।
राहुल मिश्रा के पिता आयकर विभाग में चीफ आयकर आयुक्त थे।





More Stories
दलित समाज के उत्पीड़न पर मुस्लिम इलाके में दौड़ी पुलिस, मामला निकला झूठा, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी पलायन की खबरें।
नारसन क्षेत्र में सड़क हादसे रोकने के लिए यातायात पुलिस सक्रिय, उत्तम चीनी मील में गन्ना वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर।
राशन लेने के लिए अब ई के वाई सी कराना हुआ अनिवार्य, ना कराने पर राशन कार्ड हो सकता है निरस्त, ई के वाई सी क़ो लेकर विभाग हुआ सख्त।