आरिफ नियाज़ी
रूडकी में एक बार फिर मजनूओं को लेकर पुलिस सख्त हो गई है पुलिस ने की ऐसी शिकायतों को गंभीरता से लिया है। शहर के आई आई टी ,कॉलेज और मुख्य चौराहों के साथ साथ स्कूल और बाज़ार आदि के आसपास सादी वर्दी में पुलिस कर्मी तैनात किए हैं अगर शहर में कहीं भी मजनूओं की शिकायत पुलिस को मिलती है उस पर तुरंत कार्यवाही होगी।

सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने शहर में जगह जगह बोर्ड लगवाए हैं जिन पर पुलिस ने अपने कोटेक्ट नंबर लिखे हैं जिन पर तुरंत फोन किया जा सकता हैं। गौरतलब है कि सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने बाज़ार में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया था पकड़े गए दोनों युवक बाज़ार में हर आने जाने वाली महिला पर फब्तियां कस रहे थे जिसकी सूचना महिलाओं ने पुलिस को दी थी।

अब सिविल लाइन कोतवाली पुलिस भी महिलाओं की छेड़छाड़ की बढ़ती घटनाओं को लेकर बेहद गम्भीर हो गई है पुलिस ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पूरे प्रयास में जुटी है। इस बाबत सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि उन्हें लगातार जानकारी मिल रही थी कि कुछ लड़के आई आई टी और स्कूलों के आसपास सुबह शाम खड़े हो जाते हैं जो लड़कियों के साथ अक्सर छेड़छाड़ करते हैं।
पुलिस ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्राइवेट ड्रेस में पुलिस कर्मियों को शहर के प्रमुख स्थानों पर लगाया गया है ।इतना ही नहीं शहर में फ्लेक्सी और होर्डिंग्स लगाए गए हैं जिन पर कोतवाली पुलिस के नम्बर लिखे गए हैं कॉल करते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचेगी।
राजेश शाह ने बताया कि ऐसे होर्डिंग्स और फ्लैक्सी शहर में जगह जगह लगाए जाएंगे ताकि कोई भी छात्रा या महिला तुरंत कॉल कर सके। उन्होंने बताया कि ऐसे 25 युवकों के खिलाफ पुलिस अभी तक कार्यवाही कर चुकी है जो महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं को अंजाम देते थे।
पुलिस ने मजनूओं के मामले को गंभीरता से लिया है पुलिस अब ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला