Jan Mudde

No.1 news portal of India

भगवानपुर तहसील दिवस में उमड़ा फरियादियों का सैलाब, 35 शिकायतें दर्ज, 11 का मौके पर समाधान।

Spread the love

आरिफ नियाज़ी।
भगवानपुर तहसील सभागार में आयोजित तहसील दिवस के दौरान क्षेत्र के ग्रामीणों और फरियादियों की भारी भीड़ देखने को मिली। तहसील दिवस में कुल 35 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित प्राप्त हुईं, जिनमें से प्रशासन की तत्परता के चलते 11 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को सौंपते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए।
तहसील दिवस में आई शिकायतों में प्रमुख रूप से जमीनों की पैमाइश, अंडरपास से जुड़ी समस्याएं, जमीनों पर अवैध कब्जे, राशन कार्ड, जलभराव, वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन, बिजली आपूर्ति व बिल से जुड़ी समस्याएं सहित अन्य जनसमस्याएं शामिल रहीं। कई मामलों में फरियादियों ने वर्षों से लंबित समस्याओं को लेकर प्रशासन के समक्ष अपनी बात रखी।

कार्यक्रम के दौरान भगवानपुर के उपजिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी तहसीलदार दयाराम सहित राजस्व, विद्युत, जल संस्थान, पूर्ति विभाग, समाज कल्याण विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि तहसील दिवस का मुख्य उद्देश्य आमजन की समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी और प्रभावी समाधान करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन शिकायतों का निस्तारण मौके पर संभव नहीं हो सका है, उनका समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि फरियादियों को अनावश्यक रूप से तहसील के चक्कर ना लगाने पड़ें।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369