आरिफ नियाज़ी।
भगवानपुर क्षेत्र के मोहितपुर गांव में भगवान शिव की मूर्ति खंडित किए जाने की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में भारी रोष देखने को मिला और मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया, जिससे कुछ समय के लिए गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। भगवानपुर थाना पुलिस के साथ ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर पहुंचे भगवानपुर एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए सोमवार को नई भगवान शिव की मूर्ति स्थापित कराने का आश्वासन दिया। प्रशासन के इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों का आक्रोश कुछ हद तक शांत हुआ और स्थिति नियंत्रण में आई।

घटना की जानकारी मिलने पर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री देशराज कर्णवाल भी अपने समर्थकों के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने मंदिर परिसर में खड़े होकर ग्रामीणों को संबोधित किया और कहा कि जिस सिरफिरे व्यक्ति ने इस निंदनीय घटना को अंजाम दिया है, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मोहितपुर गांव हमेशा से आपसी सौहार्द, भाईचारे और हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल रहा है। यहां कभी इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व गांव का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, जो कभी सफल नहीं होंगे।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जुबैर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन लगातार गांव की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
वहीं कांग्रेस विधायक ममता राकेश, भीम आर्मी नेता अमित कुमार, ग्राम प्रधान जॉनी कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी गांव पहुंचे और ग्रामीणों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की। सभी नेताओं ने कहा कि किसी भी हाल में गांव की भाईचारे की परंपरा को टूटने नहीं दिया जाएगा।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सोमवार को नई भगवान शिव की मूर्ति विधि-विधान के साथ स्थापित की जाएगी और गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।




More Stories
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी की दुकानदारों को सख्त चेतावनी,मिलावटखोरों पर कसेगा शिकंजा, एक सप्ताह में सुधार नहीं हुआ तो होगी बड़ी कार्रवाई।
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत रसूलपुर गांव में 44में से 25 शिकायतों का हुआ निस्तारण।
कलियर में युवक का अपहरण कर बर्बर मारपीट, 9 आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज।