Jan Mudde

No.1 news portal of India

नारसन में पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती धूमधाम से मनाई।

Spread the love

आरिफ नियाज़ी।

रूड़की। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर नारसन स्थित भाजपा नेता करतार सिंह भड़ाना के कार्यालय पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उत्साह और श्रद्धा के साथ अटल जी को याद किया तथा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।


कार्यक्रम में मंगलौर विधानसभा क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्रों से भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। जयंती समारोह के दौरान भाजपा नेता करतार सिंह भड़ाना ने 101 पाउंड का विशाल केक काटकर उपस्थित लोगों में वितरित किया। पूरे कार्यक्रम स्थल पर उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।


इस अवसर पर करतार सिंह भड़ाना ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी न केवल देश के एक कुशल, दूरदर्शी और लोकप्रिय प्रधानमंत्री थे, बल्कि वे एक महान कवि और प्रखर वक्ता भी थे। उन्होंने भारतीय राजनीति को नई दिशा दी और अपने विचारों, भाषणों तथा कविताओं के माध्यम से समाज को प्रेरित किया। भड़ाना ने बताया कि अटल जी की स्मृति में इस अवसर पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया, जिसमें कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के दौरान मंच पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिन्हें उपस्थित लोगों ने सराहा। वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन, उनके राजनीतिक योगदान, राष्ट्रहित में लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों और उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला।
समारोह के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने अटल जी के दिखाए मार्ग पर चलने और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369