Jan Mudde

No.1 news portal of India

रूड़की के सुनहरा शहीद स्थल पर बलिदान एवं धर्म दिवस श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित,गुरु गोविन्द सिंह के परिवार के बलिदान को किया गया नमन, महापुरुषों के आदर्शों पर चलने का आह्वान।

Spread the love

आरिफ नियाज़ी।

रूड़की के ऐतिहासिक सुनहरा शहीद स्थल वट वृक्ष पर आर्य समाज नंद विहार एवं शहीद भगत सिंह आदर्श युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में बलिदान एवं धर्म दिवस के अवसर पर एक भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान 21 से 27 दिसंबर के बीच सिख धर्म के दशम गुरु श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के पूरे परिवार के बलिदान दिवस की स्मृति में यज्ञ एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में गुरु गोविन्द सिंह जी के साहिबजादों एवं माता-पिता द्वारा धर्म, देश और संस्कृति की रक्षा के लिए दिए गए महान बलिदानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही आर्य समाज के महान समाज सुधारक स्वामी श्रद्धानंद जी को भी श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए।


इस अवसर पर आर्य समाज नंद विहार के प्रधान आर्य हरपाल सिंह सैनी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार गुरु गोविन्द सिंह जी ने अपने देश, धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अपने पूरे परिवार का बलिदान दिया, उसी संकल्प और साहस को आज के युवाओं को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महापुरुषों का स्मरण करना केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि उनसे प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।
हरपाल आर्य ने कहा कि गुरु गोविन्द सिंह और स्वामी श्रद्धानंद जैसे महापुरुषों ने समाज को नई दिशा देने का कार्य किया। युवाओं को चाहिए कि वे उनके जीवन, त्याग और आदर्शों से सीख लेकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।
कार्यक्रम में यज्ञ, वैदिक मंत्रोच्चारण एवं देशभक्ति से ओतप्रोत विचारों के माध्यम से उपस्थित लोगों में राष्ट्रभक्ति और संस्कारों की भावना का संचार किया गया। श्रद्धांजलि सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवा पीढ़ी को अपने इतिहास और बलिदानों से जुड़ने का अवसर मिलता है।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में आर्य समाज के पदाधिकारी, युवा मंच के सदस्य एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में महापुरुषों के आदर्शों पर चलने और समाज व राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर आर्य समाज नन्द विहार के उप प्रधान सौ सिंह सैनी, कोषाध्यक्ष दीपा सैनी, मंत्री इंजी अनूप सिंह सैनी, ऋषिपाल आर्य, पुष्पेंद्र आर्य, प्रियंका आर्य, सुभाष सैनी, बबिता सैनी, संजीव, सुरेन्द्र कुमार, सुखबीर आर्य, अजब सिंह, मोना सैनी, आयोजक नीरज सैनी, अनुज सैनी एडवोकेट, कु इन्दर सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369