Jan Mudde

No.1 news portal of India

चौधरी चरण सिंह की जयंती पर श्रद्धा और संकल्प का आयोजन,भाजपा के पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना के नेतृत्व में हुआ भव्य कार्यक्रम, उमड़ा जनसैलाब।

Spread the love

आरिफ नियाज़ी।
मंगलौर
देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर हरियाणा के पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना के नेतृत्व में भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, किसानों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर चौधरी चरण सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उनके जीवन, विचारों और किसान हित में किए गए ऐतिहासिक कार्यों को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने कहा कि “चौधरी चरण सिंह केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि किसानों की आवाज़ थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन किसानों, मजदूरों और ग्रामीण समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित कर दिया। जब तक देश का किसान सशक्त नहीं होगा, तब तक भारत सशक्त नहीं हो सकता—यह विचारधारा आज भी उतनी ही प्रासंगिक है।”
उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने कृषि, भूमि सुधार और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में जो नीतियां बनाई, वे आज भी किसानों के लिए मार्गदर्शक हैं। उनके विचारों से प्रेरणा लेकर समाज को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।


करतार सिंह भड़ाना ने कहा कि “आज की पीढ़ी को चौधरी चरण सिंह के जीवन से ईमानदारी, सादगी और जनसेवा का संदेश लेना चाहिए। सत्ता उनके लिए सेवा का माध्यम थी, ना कि साधन।”
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने हमेशा किसानों को राजनीतिक ताकत देने का काम किया और उनकी आवाज़ को देश की संसद तक मजबूती से पहुंचाया। उनका संघर्ष आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति ने यह स्पष्ट कर दिया कि चौधरी चरण सिंह आज भी जन-जन के दिलों में जीवित हैं। कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369