Jan Mudde

No.1 news portal of India

रुड़की पुलिस को मिली बड़ी सफलता,चोरी की आठ बाईक बरामद, एसपी देहात ने किया खुलासा

Spread the love

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक नाबालिग है। पकड़े गए चोरो से पुलिस को चोरी की गई आठ बाइक बरामद हुई है । पकड़े गए चोर सलमान और शहबाज़ जौरासी गांव के निवासी हैं जो सुनसान इलाकों से नशे की लत को पूरा करने के लिए महंगी बाइकों को चोरी करते थे।

पुलिस के मुताबिक चोर रुड़की और आसपास के गांव में मौके का लाभ उठाकर बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे।पुलिस को दिन रात सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद यह सफलता हाथ लगी है।एस पी देहात स्वपन किशोर नेसिविल लाइन कोतवाली में एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि आरोपी नशे के आदि हैं नशे की लत पूरा करने के लिए वह बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।

आरोपी बाइकों को चोरी कर उनके पार्ट्स ओने पौने दामों में बेच देते थे फिलहाल पुलिस पकड़े गए चोरों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है। इस दौरान सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस चोरों तक पहुंचने में सफल रही। इस मौके पर सी ओ पल्लवी त्यागी रुड़की भी मौजूद रहीं।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369