रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक नाबालिग है। पकड़े गए चोरो से पुलिस को चोरी की गई आठ बाइक बरामद हुई है । पकड़े गए चोर सलमान और शहबाज़ जौरासी गांव के निवासी हैं जो सुनसान इलाकों से नशे की लत को पूरा करने के लिए महंगी बाइकों को चोरी करते थे।
पुलिस के मुताबिक चोर रुड़की और आसपास के गांव में मौके का लाभ उठाकर बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे।पुलिस को दिन रात सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद यह सफलता हाथ लगी है।एस पी देहात स्वपन किशोर नेसिविल लाइन कोतवाली में एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि आरोपी नशे के आदि हैं नशे की लत पूरा करने के लिए वह बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
आरोपी बाइकों को चोरी कर उनके पार्ट्स ओने पौने दामों में बेच देते थे फिलहाल पुलिस पकड़े गए चोरों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है। इस दौरान सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस चोरों तक पहुंचने में सफल रही। इस मौके पर सी ओ पल्लवी त्यागी रुड़की भी मौजूद रहीं।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला