Jan Mudde

No.1 news portal of India

रुड़की चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी महासंघ की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय,वेतन विसंगतियों को दूर करने की सरकार से मांग

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

रुड़की चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी महासंघ की बैठक आई आर आई कार्यालय में हुई जिसमें बड़ी संख्या में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पहुंचे। इस दौरान महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नाजिम सिद्दीकी ने कहा की सभी विभागों में पदोन्नति की व्यवस्था है लेकिन चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी महासंघ का आज तक भी पदोन्नति का रास्ता साफ नहीं हो पाया है जिस पर सरकार गंभीर नहीं है सरकार ने जिस तरह से अन्य विभागों में पदोन्नति का रास्ता अपनाया है

उसी तरह से स्टाफिंग पैटर्न पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी जल्द से जल्द पदोन्नति का रास्ता साफ करना चाहिए। उन्होंने कहा की पशु पालन और उद्यान विभाग की भांति 4200 का वेतनमान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मिलना चाहिए।इस मौके पर महासंघ के प्रदेश महामंत्री जंबु प्रसाद ने कहा की पिछले लंबे समय से वेतन विसंगति की समस्या बनी हुई है सबसे पहले वाहन चालकों की भांति 4200 का वेतनमान मिलना चाहिए।तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नई भर्ती जल्द से जल्द खोली जाए ताकि बेरोजगार युवाओं को मौका मिल सके।

इस मौके पर महासंघ के संरक्षक बनवारी सिंह रावत ने कहा की आज उन्हें बहुत खुशी हो रही है की प्रदेश महासंघ की बैठक रुड़की में आयोजित हो रही है इसी तरह से प्रदेश कार्यकारणी की बैठक भी यहीं होनी चाहिए। बनवारी सिंह रावत ने कहा की जो पहले से लागू था इस बार भी स्टाफिंग पैटर्न प्रदेश सरकार को देना चाहिए सरकार कर्मचारियों के हित में बेहतर कार्य कर रही है वह सरकार के बेहद आभारी हैं लेकिन स्टाफिंग पैटर्न को जल्द से जल्द लागू करना चाहिए।

इस मौके पर रुड़की अध्यक्ष संजय यादव ने कहा की प्रांतीय कार्यकारणी का समय समाप्त हो चुका है अब चुनाव के लिए तैयारी करनी है जिसे लेकर आज बैठक बुलाई गई थी जल्द ही चुनाव कराए जाएंगे ।उन्होंने कहा की सरकार को वेतन विसंगति को पूरा करना चाहिए। वहीं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कुर्बान अली ने कहा की सरकार कर्मचारियों की समस्या को लेकर बेहद गंभीर है लेकिन सरकार वेतन विसंगतियों को अभी दूर नहीं कर रही है

उनकी मांग है की अन्य संवर्गों की भांति उन्हे भी ग्रेड पेय का लाभ मिले और अन्य समस्याओं का भी निराकरण करे।इस मौके पर महासंघ के जिला महामंत्री विनोद कुमार,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन राम आर्य, लिथो प्रेस से जिला अध्यक्ष विनोद सिंचाई विभाग से महावीर सिंह, नलकूप खंड से रविंदर कुमार वर्मा और पूरे प्रदेश से संगठन के जिला अध्यक्ष और महामंत्रियों ने इस बैठक में भाग लिया।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369