Jan Mudde

No.1 news portal of India

कलियर क्रिकेट मैच का उदघाटन करने पहुंची जे सी पी नेता भावना पांडेय,कहा मौका मिला तो बदलेंगी क्षेत्र की तस्वीर

Spread the love

शादान अली

रुड़की के कलियर पहुंची जे सी पी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना पांडेय ने क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।इस दौरान उन्होंने कहा की उत्तराखंड में सभी खेलों को बढ़ावा मिलना चाहिए लोकसभा चुनाव से पहले वह अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता कलियर में कराएंगी जिससे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा की फुटबाल ,रग्बी और अन्य खेलों में भी उत्तराखंड के खिलाड़ी प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा की क्रिकेट भी आज खिलाड़ियों की पहली पसंद बन चुका है देश की क्रिकेट टीम ने आज पूरी दुनिया में अपने देश का नाम रोशन किया है क्रिकेट मैच के लिए आम लोगों में भी भारी उत्साह रहता है। उन्होंने कहा की छोटी छोटी क्रिकेट प्रतियोगिताओं से भी खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है कलियर क्षेत्र में पहले भी कई क्रिकेट प्रतियोगिताएं हो चुकी हैं यहां के खिलाड़ी लगातार आगे बढ़ रहे हैं ।

भावना पांडेय ने कहा की खिलाड़ी अगर मेहनत करे तो उसे आगे बढ़ने का अवसर जरूर मिलता है रणजी ट्रॉफी हो या विश्व कप भारत में सभी खिलाड़ियों का सम्मान और उन्हें आगे बढ़ाने का प्रयास रहता है।पढ़ाई के साथ साथ खेल भी बेहद जरूरी हैं जो युवाओं मानसिक बौद्धिक विकास करने के साथ साथ शारीरिक विकास भी करता है। उन्होंने कहा की अगर लोकसभा में यहां की जनता ने उन्हें मौका दिया तो इस क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम किया जाएगा और खिलाड़ियों के लिए कलियर में मिनी स्टेडियम से लेकर खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

भावना पांडेय ने कहा की आज तक यह क्षेत्र लगातार पिछड़ता रहा जिसकी जिम्मेदार उत्तराखंड की भाजपा और कांग्रेस सरकारें हैं जिन्होंने अपना विकास तो किया लेकिन जनता का कोई भला नहीं किया। भावना पांडेय ने कहा की वह आगामी लोकसभा चुनाव बड़ी मजबूती से लड़ेंगी।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369