आरिफ नियाज़ी
रुड़की की दो चीनी मीलों का पेराई सत्र शुरू होने से जहां गन्ना किसानों को भारी राहत मिली है वहीं अब किसान जल्द से जल्द प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना मूल्य घोषित होने का इंतजार भी कर रहे हैं। लिब्बरहेड़ी गन्ना विकास समिति के चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील राठी ने बताया की उत्तम और लक्ष्मी चीनी मीलों का पेराई सत्र समय पर शुरू हो चुका है जिससे गन्ना किसानों में खुशी की लहर है।
उन्होंने कहा की इस बार उत्तम चीनी मील में गन्ना किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी उत्तम चीनी मील ने पेराई क्षमता बढ़ा दी है जिससे समय से किसानों को पर्ची मिलेगी और किसानों को पर्चियों के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इस बार किसानों को बेहतर सुविधाए मिलेगी।उन्होंने कहा की मील प्रबंधन गन्ना भुगतान को लेकर बेहद गंभीर है उत्तम चीनी मील ने भी गन्ना किसानों का भुगतान समय पर किया है जो आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
सुशील राठी ने कहा की गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार भी बेहद गंभीर है किसानों को मिल में आने पर कोई परेशानी ना हो उनका समय पर भुगतान हो इसके लिए विशेष दिशा निर्देश मील प्रबंधन को दिए गए हैं।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला