आरिफ नियाज़ी
खानपुर विधायक उमेश कुमार ने लोकसभा चुनाव की तैयारी बड़े पैमाने पर शुरू कर दी है जिसके चलते विधायक उमेश कुमार के कैम्प कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्राम प्रधान और गणमान्य लोग पहुंचे ।इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आज तक उन्हें कोई भी सांसद ऐसा नहीं मिला जो हरिद्वार का विकास कर सके लेकिन उमेश कुमार एक ऐसा चेहरा है जिस पर लोग अपना भरोसा जता रहे हैं जो खानपुर की तरह सांसद बनकर हरिद्वार का विकास करेंगे।
इस दौरान उमेश कुमार ने कहा कि आज उन्हें लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। निर्दलीय विधायक का बनना एक बहुत बड़ी बात होती है उन्होंने बिना भेदभाव के सभी के कार्य किये उन्होंने कहा कि उनका प्रयास हमेशा लोगों के काम करना रहा है सभी के दुख सुख में वह शामिल रहे उन्होंने कहा कि उन्होंने सभी 56 बिरादरियों को सम्मान देने का काम किया है हक की लड़ाई लड़ना उनका मकसद हैउमेश कुमार ने कहा कि उन्होंने कभी भी किसी के खिलाफ फ़र्ज़ी केस नहींदर्ज कराया जेल नहीं भिजवाया बल्कि दो पक्षों में फैसला कराया।
उमेश कुमार ने कहा कि आज खानपुर विधानसभा की तस्वीर बदली है विकास लगातार जारी हैं डेरियों,करनपुर में विवाद हुए सभी सहयोगियों को साथ लेकर फैसले कराये।उमेश कुमार कभी गलत काम नहीं करेगा विधायक की सीमा होती है विधायक की अपनी मर्यादा होती है।कार्यकर्ता के सम्मान में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता उनके लिए सर्वोपरि है। उमेश कुमार ने कहा कि उन्होंने आज तक किसी ठेकेदार से किसी तरह का कोई कमीशन नहीं लिया ना ही कोई साबित कर सकता।उन्होंने सेवा भाव से राजनीति में आए।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सबसे बड़ा होता है कार्यकर्ताओं की उपेक्षा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा की उमेश कुमार कोई बड़ा नेता नहीं है एक सेवक की हैसियत से जनता के बीच मे है जो दिन रात जनता की सेवा में लगा हुआ है।उमेश कुमार ने कहा कि आज उमेश कुमार विधायक नहीं बल्कि उनके कार्यकर्ता और जनता ही विधायक हैं। उमेश कुमार ने कहा की आज कहा की हरिद्वार जिले के हालात बड़े बदतर हैं स्वास्थ्य और शिक्षा के मामले में हरिद्वार ज़िला सबसे पिछड़ा हुआ क्षेत्र है जिसे उसका हक दिलाना है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला