आरिफ नियाज़ी
फिलिस्तीन और इज़राईल की जंग को लेकर अब उत्तराखंड के उलेमाओं में भी भारी उबाल देखने को मिल रहा है।लाठरदेवा स्थित उलेमाओं की एक बैठक में इज़राईल के खिलाफ भारी गुस्सा देखने को मिला। मदरसे के नाज़िम कारी शमीम ने कहा कि इज़राईल ने फलीस्तीनियों को निशाना बनाकर जंग की तमाम हदों को पार कर दिया है फलीस्तीन के निहत्थे बेकसूर लोगो के साथ साथ मासूम बच्चों पर बड़े पैमाने पर जुल्म ढा रहे हैं
इस वख्त सभी मुसलमान फलीस्तीन की अवाम के लिए अल्लाह से खास दुआएं करें ताकि वहां पर अमन कायम हो सके। कारी शमीम ने कहा कि फलीस्तीन ने इज़राइलों को कुछ जगह रहने के लिए दी थी लेकिन धीरे धीरे इजराइलियों ने फलीस्तीन की ज़मीन पर कब्ज़ा कर लिया। हालांकि इस तारीख को कोई भुला नहीं सकता।कारी शमीम ने कहा कि इज़राईल के लोग दगाबाज़ और धोकेबाज़ हैं
वह लोग ज़ालिम हैं मक्कार हैं अय्यार हैं सभी लोग मुसलमानों के कड़े दुश्मन हैं जो मुसलमानो को मार रहे हैं फलीस्तीन को उनसे छीनना चाहते हैं सभी मुस्लिम देशों को एक जुट होकर जल्द से जल्द फलीस्तीन की मदद के लिए आगे आना चाहिए।इसके लिए चाहे देश के अरबी मदरसों को राहनुमाई के लिए आगे आना पड़े तो आगे आएंगे।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मोदी जी ने फिलिस्तीन के लोगो की जो माली मदद की है
वह एक सराहनीय कार्य है लेकिन वह मांग करते हैं कि प्रधानमंत्री को और भी मदद फिलिस्तीन की करनी चाहिए। उलेमाओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिलिस्तीन की मानवीय मदद करके जो मिसाल पेश की है वह अपने आप के एक अलग ही नज़ीर है।इस दौरान मदरसों से आए दर्जनों उलेमा मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला