Jan Mudde

No.1 news portal of India

जिस उम्मीद और आशा के साथ अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष बनाया उस पर पूरा खरा उतरूंगा- लिल्लू सिंह

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

एंकर। रुड़की एडवोकेट एसोसियेशन के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर लिल्लू सिंह और सचिव पद पर राजीव सिंह ने दावा किया जिस उम्मीद और आशा के साथ उन्हे अधिवक्ताओं ने चुना उस पर वह खरा उतरेंगे।अधिवक्ताओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी उनका मकसद बार हित में कार्य करना है बाहर से आने वालों को न्याय दिलाया जाए और अधिवक्ताओं को गंभीरता से अपना फर्ज निभाना चाहिए यही उनका प्रयास रहेगा।

गौरतलब है की लीलू सिंह ने अध्यक्ष पद पर जीत का परचम लहराया है।जबकि सात में से तीन पदों पर पहले ही निर्विरोध पदाधिकारी चुने जा चुके हैं। लीलू सिंह तीसरी बार चुनाव जीते हैं। जीत के बाद सैंकड़ों अधिवक्ता जीत के जश्न में ठुमके लगाते नजर आए। जीत का जश्न इतना बढ़ा की रात भर आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों से अध्यक्ष और सचिव का जोरदार स्वागत होता रहा।

दरअसल एडवोकेट एसोसिएशन की चुनाव प्रक्रिया 20 अक्टूबर को

नामांकन के साथ शुरू हुयी थी । सोमवार शाम सात मे से चार पदों के लिए मतदान हुआ । कुल 840 मे से 734 वोट डाले गए । इसमे अध्यक्ष पद के लिए पांच प्रत्याशियों मे लिल्लू सिंह को 377 सुनील कुमार को 38 विजयपाल पुंडीर 66 संदीप यादव 97 और विपुल बलिया 148 वोट मिले । अध्यक्ष पद पर लिल्लू सिंह विजय घोषित किए गये । उपाध्क्ष पद पर विक्रांत चौहान ने 440 वोट के साथ जीत हासिल की । इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष लिल्लू सिंह ने कहा की उन्हें जिस विश्वाश के साथ अधिवक्ताओं ने विजयी बनाया है इस पर वह खरा उतरेंगे अधिवक्ताओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी अधिवक्ताओं की समस्याओं को हल कराना ही उनकी प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा की सभी लोगों से तालमेल बनाकर आगे बढ़ा जाएगा किसी अधिवक्ता का शोषण और उत्तपीडन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर अधिवक्ता जावेद अली का भी जोरदार स्वागत हुआ।बड़ी संख्या में अधिवक्ता इस दौरान मौजूद रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369