आरिफ नियाजी
रुड़की नगर निगम में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है मेयर और पार्षदों के बीच चले आ रहे तनाव के बीच अब आम आदमी पार्टी ने भी मेयर और अधिकारियों के खिलाफ बड़ा मोर्चा खोल दिया है। आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता आज सोमवार को नगर निगम में पहुंचे जहां उन्होंने मेयर, मुख्य नगर अधिकारी और सहायक नगर अधिकारी के कार्यालय का शुद्धीकरण किया। आप पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने निगम मे गोमूत्र का छिड़काव भी किया। साथ ही नगर निगम के महापौर व अधिकारियों के कार्यालय के बाहर गाय का गोबर भी फेरा।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इस दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपक लाखवान ने कहा कि नगर निगम के महापौर और अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं जिससे शहर का विकास ठप हो चुका है।उन्होंने निर्माण में मानकों की अनदेखी का भी आरोप भी लगाया। पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने इस दौरान निगम में जमकर प्रदर्शन करते हुए मेयर गौरव गोयल ल के खिलाफ जमकर नारे लगाए ।इस दौरान आप पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेश प्रिंस ने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही के चलते आज शहर का विकास पूरी तरह ठप हो चुका है। मेयर से लेकर निगम के तमाम अधिकारी भरस्टाचार में लिप्त है।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि अब आम आदमी पार्टी नगर निगम के अधिकारियों और मेयर की लापरवाही को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। इस मौके पर विजय शर्मा, नरेश प्रिंस, अंकित, सौरव भाटिया, नंदलाल गोस्वामी दुष्यंत महारथी नरेश सब्बरवाल नंदलाल अनिल कश्यप अंकित सत्येंद्र शुभम वाजपेई कुछ सौरव भाटिया दीपक विजय शर्मा आदि मौजूद रहे ।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला