रुड़की के रामपुर कृषि मंडी के पास ट्रक से लापता हुई चार साल की बच्ची को गंगनहर कोतवाली पुलिस और सीपीयू के पुलिसकर्मियों ने तीन घंटे में ही बरामद कर लिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने सीपीयू और गंगनहर कोतवाली पुलिस का बड़ा आभार जताया। इस दौरान बेटी को देखकर पिता भी भावुक हो गया ।दरअसल कहरडा गांव ज़िला मुज़फ्फरनगर निवासी वसीम अपने ट्रक से जयपुर से सामान लेकर रामपुर की नवीन कृषि मंडी में पहुंचा था जहां उसका परिवार भी साथ था इसी दौरान उसकी पत्नी एक बच्ची को लेकर देहरादून के लिए निकल गई जबकि उसकी चार साल की बच्ची ट्रक से कहीं लापता हो गई जिसकी सूचना बच्ची के पिता ने तुरंत ही पुलिस हैल्प लाइन नंबर पर दी जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
आनन फ़ानन में पुलिस अधिकारियों ने गंगनहर कोतवाली पुलिस और सीपीयू को बच्ची को तलाशने में लगाया जिसके बाद पुलिस और सीपीयू की टीम लगातार बच्ची की तलाश करते रहे। तीन घंटे बाद पुलिस और सीपीयू को बड़ी सफलता मिली।चार साल की बच्ची को सीपीयू की टीम ने रामपुर चुंगी से सकुशल बरामद कर लिया।बच्ची को तलाशने में सीपी यू के चैतन्य कुमार और हैड कॉन्स्टेबल पॉपीन कुमार के काफी प्रयास रहे जिन्होंने लापता बच्ची को उनके मां बाप से मिलवाया।इस दौरान बच्ची को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो पुलिस की टीम मौके पर एलर्ट दिखाई दी।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला