Jan Mudde

No.1 news portal of India

रूड़कीं में भारतीय किसान यूनियन आठ नवंबर को करेगी जॉइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन,गन्ना किसानों कि समस्याओं को लेकर जुटेंगे किसान

Spread the love

आरिफ़ नियाज़ी

गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर रूड़कीं में  भारतीय किसान यूनियन आगामी 8 नवंबर को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन करेगी। रुड़की के प्रशासनिक भवन में भारतीय किसान यूनियन की एक बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष पदम सिंह रोड ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार तक किसानों का शोषण कर रही है गन्ना किसानों का मूल्य आज तक भी घोषित नहीं हो पाया  है गन्ना किसान अपने भुगतान को लेकर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है ।शासन प्रशासन का कोई भी व्यक्ति गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है।

आलम यह है कि किसान अपनी उपज का मूल्य भी सही तरह से नहीं ले पा रहे हैं ।महंगाई और भ्रष्टाचार ने सभी सीमाएं लांघ दी  है। कहा कि अंडर  बाई पास और बिजली आदि की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन आगामी 8 नवंबर को विशाल प्रदर्शन करेगी। जिसके चलते ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।वहीं  किसानों की समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया जाएगा।

उन्होंने चेतावनी दी कि अब किसान  ज्यादा दिन तक सरकार के बहकावे में आने वाला नहीं है ।अब किसान  ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान बैठक में  पहुंचे थे जिसमें किसान नेता मुबारक अली ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि आगामी 8 नवंबर को किसान बड़ी संख्या में पुरानी कचहरी में पहुंचेंगे और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना देंगे ।मुबारक अली ने बताया कि इस बार हज़ारों की संख्या में    गांव गांव से किसान अपनी-अपनी ट्रैक्टर ट्राली में रुड़की पहुंचेंगे। बैठक में किसान नेता  इरशाद ने कहा की  किसानों की बड़े पैमाने पर समस्याएं हैं

जिन्हें हल करने में सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित रही है समय आने पर किसान इस सरकार को जवाब देने का काम करेंगे। बैठक की अध्यक्षता किसान नेता महेंद्र सिंह  जबकि संचालन संजीव कुशवाहा ने किया। इस मौके पर कारी इरशाद, मास्टर  जी,महमूद, यामीन ,फखरे आलम ,छोटा ,आरिफ, पवन सलीम साजिद प्रदीप कुमार अनिल कुमार, बाबूराम, मूलचंद ,सतीश ,राजेंद्र ,रजनीश, दीपक कश्यप आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369