Jan Mudde

No.1 news portal of India

मंगलौर सीओ ने किया झबरेड़ा थाने का निरीक्षण, साफ सफाई रखने के दिये सख्त निर्देश

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

मंगलौर सी ओ  पंकज गैरोला ने आज  झबरेड़ा पुलिस  थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने थाने के स्टाफ से  मालखाने की जानकारी ली हालांकि उन्होंने थाने के दरोगाओं और चौकी प्रभारियों से थाने के असलाह के बारे में  विस्तार से  जानकारी ली।जिसके चलते सबसे पहले उन्होंने लखनोता चौकी प्रभारी संजय सिंह नेगी से 9एम एम की पिस्टल को खुलवाकर देखा  फिर उसे  बंद कराया ।

इतना ही नहीं  इसके बाद सीओ पंकज गैरोला ने पंकज बिष्ट से एसएलआर के बारे में जानकारी ली जिसका उन्होंने संतोषजनक जवाब दिया। सीओ पंकज गैरोला ने इस दौरान पुलिस थाने में साफ सफाई रखने के सख्त निर्देश दिए।उन्होंने थाने के स्टाफ  के आवासीय भवन और मालखाने का भी बारीकी से निरीक्षण किया।सीओ पंकज गैरोला ने बैरिग,भोजनालय के अलावा  सरकारी संपत्ति का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान सीओ पंकज गैरोला ने  थानाध्यक्ष रविन्द्र बिष्ट को थाने का रिकॉर्ड  ठीक रखने के निर्देश दिए। हालांकि  बाकी सभी कार्य संतोषजनक मिले।इस मौके पर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार,इकबालपुर चौकी प्रभारी मोहन कठैत, बालाराम जोशी,एसआई नरेंद्र रावत आदि मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369