Jan Mudde

No.1 news portal of India

मंगलौर के एक गांव में एक परिवार के दो पक्ष आए आमने सामने, पहुंचा भारी पुलिस फोर्स, क्या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़े पूरी ख़बर

मंगलौर के हरचंदपुर निजामपुर गांव में चकरोड का कब्ज़ा हटवाने गई पुलिस प्रशासन की टीम को ग्रामीणों का भारी विरोध झेलना पड़ा। जैसे ही तहसील प्रशासन और पुलिस की टीम गांव में रास्ते से अवैध कब्जा हटाने लगी तो कुछ लोग इसका भारी विरोध करते हुए ट्रैक्टर के सामने लेट गए जिनमे महिलाएं भी शामिल थीं। हंगामा बढ़ता देख भारी पुलिस फोर्स के साथ महिला पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंची और हंगामे को शांत कराया फिलहाल मंगलौर पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन लोगों को हिरासत में लिया है। दअरसल मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के हरचंदपुर निजामपुर गांव निवासी शिवचरण पुत्र पृथ्वी सिंह और उनके भाई सुखबीर सिंह के परिवार के बीच रास्ते की ज़मीन को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है। गांव निवासी अवध कुमार एडवोकेट का आरोप है कि उनकी चकरोड के वाद एएस डीएएम कोर्ट रूडकी में चल रहा था लंबे समय तक वाद चलने के बाद 25 मई 2021 को ए एसडीएम कोर्ट ने अवैध कब्जा हटाने के निर्देश तहसील प्रशासन को दिए थे। जिसके बाद आज तहसील और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची थी जिसने चकरोड को कब्ज़ा मुक्त कराया।

अवध कुमार काआरोप था कि शीतल सिंह पुत्र सुखबीर सिंह, अरुण कुमार पुत्र सुखबीर और विकास कुमार ने उक्त भूमि पर अपना कब्जा जमा रखा था जब ये कब्ज़ा हटाया जाने लगा तो वो लाठी डंडे लेकर मारपीट पर उतारू हो गए और ट्रैक्टर के सामने लेट गए विरोध इतना बढ़ा मौके पर अफरा तफरी मच गई जिसके चलते कोतवाली से भारी पुलिस फोर्स को मौके पर बुलाना पड़ा। तब जाकर मामला शांत हुआ। कब्ज़ा हटवाने गई टीम में प्रभारी तहसीलदार मुकेश चंद रमोला,कानूनगो राजपाल जैन,लेखपाल अनिल कुड़ियाल के अलावा भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा। इस बाबत मंगलौर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि हरचंदपुर निजामपुर गांव में चकरोड के अवैध कब्जे को हटाया गया है तहसील प्रशासन की टीम मौके पर थी जिसके चलते आज चकरोड को कब्ज़ा मुक्त कराया गया है कुछ लोग इसका विरोध कर रहे थे जिन्हें शांति व्यवस्था बनाने के लिए हिरासत में लिया गया था जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया।

%d bloggers like this:
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369