झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल के साथ भक्तोवाली गांव में हुई अभद्रता के बाद पहली बार उनकी पत्नी बैजंती माला मीडिया के सामने आई और इशारों ही इशारों में उन्होंने अपने विरोधियों पर जमकर हमला बोल दिया। बैजंती माला ने अपने पति के साथ हुई अभद्रता की कड़े शब्दों में निंदा की उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह से महिला प्रधान का पति गांव में प्रधानी करता है उसी तरह से झबरेड़ा में भी अक्सर ऐसा देखने में आया है कि जो भी अनुसूचित जाति का क्षेत्र में विधायक ,प्रधान या ज़िला पंचायत सदस्य बनता है तो उनके अधिकारों का फायदा कोई और ही उठाता है। इतना ही नहीं बैजंती माला ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि उन्हें या उनके पति को राजनीति विरासत में नहीं मिली बल्कि वो ज़मीन से जुड़े हुए हैं ज़मीनी समस्याओं को वो भली भांति जानते हैं।क्षेत्र की समस्याओं का निवारण करना ही उनका पहला कर्तव्य है।बैजंती ने कहा कि क्षेत्र के कुछ लोग उन्हें स्टैम्प के तौर पर इस्तेमाल करना चाहते थे जो किसी भी कीमत पर नहीं हो सकता।अगर उनके पति स्वतंत्र होकर काम करना चाहते हैं तो ये बात कुछ लोगों को हज़म नहीं होती उन्हें बुरी लगती है। उन्होंने कहा कि उनके पति अपने निर्णय लेने में स्वंय सक्षम हैं इसमें किसी की सलाह की कोई ज़रूरत ही नहीं है विधायक को अपने क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी है और वो जनता की समस्याओं से बखूबी वाकिफ हैं लेकिन जो उनके साथ घटना हुई वो बेहद निंदनीय है इस दौरान उनके पति ने काफी सूझ बूझ का परिचय दिया अब पुलिस अपना कार्य कर रही है।

More Stories
झबरेड़ा के कांग्रेस नेता राव कुर्बान ने कहा की वह जन्म से कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं लेकिन कुछ लोग फैलाते हैं झूठी अफवाह
रुड़की के लंढोरा में सड़क हादसे में एसडीएम का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एसडीएम घायल,चालक की मौत, पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर
चुड़ियाला गांव के पास दो बाईक की आमने सामने की टक्कर में दो घायल,एक कि हालत गंभीर,सिविल होस्पिटल से हायर सैन्टर रैफर*